Advertisement

फैक्ट चेक: ट्रम्प कैबिनेट में नियुक्ति के ऐलान से पहले भजन गाती दिखीं तुलसी गबार्ड? ये वीडियो 2016 का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें तुलसी गबार्ड कृष्ण भक्ति में लीन, भजन गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि तुलसी की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्ति के ऐलान से एक दिन पहले का है. इस वीडियो का आजतक की टीम ने फैक्ट चेक किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
कृष्ण भजन गाती तुलसी गबार्ड का ये वीडियो उनकी ट्रम्प कैबिनेट में नियुक्ति के ऐलान से एक दिन पहले का है.
सच्चाई
ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि आठ साल से ज्यादा पुराना है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 14 नवंबर 2024,
  • अपडेटेड 7:58 PM IST

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 13 नवंबर को पूर्व डेमोक्रेट नेता तुलसी गबार्ड को अमेरिका की नई राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्त करने की घोषणा की. तुलसी अमेरिकी कांग्रेस की पहली हिंदू सदस्य हैं.

इस बीच तुलसी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें उन्हें कृष्ण भक्ति में लीन, भजन गाते हुए देखा जा सकता है. वीडियो शेयर कर रहे लोगों का कहना है कि ये वीडियो, तुलसी की राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्ति के ऐलान से एक दिन पहले का है.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए एक X यूजर ने लिखा, “सिर्फ़ दो दिन पहले ही तुलसी गेबर्ड ISKON की 50th एनिवर्सरी पर महामंत्र गा रही थी. इस महिला को बाइडेन ने “Secret terror list” में रखा था पर आज CIA-FBI सारी ख़ुफ़िया जानकारी इनके साथ ट्रम्प तक पहुचायेगी. क्यूंकि ट्रम्प ने इन्हें ख़ुफ़िया विभाग का निदेशक बना दिया है. अमेरिका में बड़ी कम्पनियों के CEO से लेकर आज रामास्वामी-तुलसी तक बेहद पावरफुल पदो पर भारतीय हिंदू है. ये मेरे सनातन पर दुनिया और विश्व की महाशक्ति का अटूट विश्वास है.” पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो तुलसी गबार्ड के अमेरिकी राष्ट्रीय खुफिया निदेशक के रूप में नियुक्ति के ऐलान से एक दिन पहले का नहीं बल्कि आठ साल से ज्यादा पुराना है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

Advertisement

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो का लंबा वर्जन ISKCON News नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे सितंबर 2016 में अपलोड किया गया था. यूट्यूब वीडियो में वायरल क्लिप वाला हिस्सा करीब 8 मिनट 44 सेकंड पर देखा जा सकता है.

यहां बताया गया है कि ये वीडियो 13 सितंबर, 2016 को वाशिंगटन डीसी में आयोजित इस्कॉन के 50वें वर्षगांठ समारोह का है जिसमें कई अंतरराष्ट्रीय धार्मिक और राजनीतिक हस्तियां शामिल हुई थीं. समारोह की मुख्य वक्ता हवाई से तत्कालीन अमेरिकी कांग्रेस सदस्य तुलसी गबार्ड थीं.

तुलसी गबार्ड ने सितंबर 2024 में दावा किया था कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस की आलोचना करने के बाद बाइडेन प्रशासन ने उन्हें "गुप्त आतंकवादी निगरानी सूची" में डाल दिया था. गबार्ड ने इस बात का खुलासा सोशल मीडिया पर एक वीडियो पोस्ट करके किया था.

तुलसी के किसी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर हमें ऐसा कोई भी वीडियो या फोटो नहीं मिला जिससे ये साबित हो सके कि वो हाल-फिलहाल में भजन गा रही थीं. न ही ऐसी कोई न्यूज रिपोर्ट मिली.  

साफ है, तुलसी गबार्ड के लगभग आठ साल पुराने भजन गाने के वीडियो को हालिया बताया जा रहा है.

रिपोर्ट - आशीष कुमार

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement