फैक्ट चेक: उत्तर प्रदेश में खींची गई बीजेपी रैली की तस्वीर को बताया जा रहा बंगाल चुनाव की
सोशल मीडिया पर एक फोटो काफी वायरल हो रही है, जिसमें अमित शाह और योगी आदित्यनाथ मौजूद हैं. उनकी रैली में बहुत सारी खाली कुर्सियां दिख रही है. वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि अपनी रैलियों में भीड़ जमा करने के लिए भाजपा खाने के पैकेट बांटती है, फिर भी कुर्सियां खाली ही रह जाती हैं.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये बीजेपी की बंगाल रैली की नहीं बल्कि भाजपा की ही "युवा-उद्घोष" रैली की है जो वाराणसी, उत्तर प्रदेश में तीन साल पहले हुई थी.