Advertisement

फैक्ट चेक: यूपी सरकार नहीं शुरू करवा रही है भगवा हिजाब, मजाक हुआ वायरल

हमने पाया कि यूपी सरकार के भगवा हिजाब शुरू करवाने की खबर काल्पनिक है, जिसे व्यंग के तौर पर लिखा गया था. बाद में इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया और इसे कई लोगों ने असली समझ कर शेयर करना शुरू कर दिया.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भगवा रंग के हिजाब शुरू करवाने जा रही है.
सच्चाई
यूपी सरकार के भगवा हिजाब शुरू करवाने की खबर मजाक के तौर पर लिखी गई थी जिसे कई लोग असली समझ रहे हैं.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 11:36 PM IST

कर्नाटक के हिजाब विवाद को लेकर चल रही गहमागहमी के बीच एक बेहद चौंकाने वाली खबर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इसमें लोग एक स्क्रीनशॉट को शेयर करते हुए कह रहे हैं कि उत्तर प्रदेश सरकार अब भगवा रंग के हिजाब बनवाने जा रही है.

इस स्क्रीनशॉट में एक तरफ यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ की तोे दूसरी तरफ भगवा हिजाब पहने हुए एक लड़की की फोटो लगी है. साथ ही, हेडलाइन लगी है, ‘उत्तर प्रदेश सरकार अब भगवा रंग के हिजाब का उत्पादन शुरू करवाने जा रही है, सरकार का कहना है कि इससे दोनों तरफ की समस्या सुलझ जाएगी’.

Advertisement

इसे शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाबाजी ने समस्या ही खत्म कर दी. भगवा लहराएंगे. जय हो योगी महाराज की”. एक अन्य यूजर ने लिखा, “मध्यम मार्ग”.

हमने पाया कि यूपी सरकार के भगवा हिजाब शुरू करवाने की खबर काल्पनिक है, जिसे व्यंग्य के तौर पर लिखा गया था. बाद में इसका स्क्रीनशॉट वायरल हो गया और इसे कई लोगों ने इसे असली समझ कर शेयर करना शुरू कर दिया.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल स्क्रीनशॉट में एक जगह ‘फॉक्सी’ शब्द लिखा हुआ है. इस जानकारी की मदद से सर्च करने पर हमें पता लगा कि ये लेख दरअसल ‘द फॉक्सी’ नाम की एक वेबसाइट में छपा था.

असली रिपोर्ट  को पढ़कर ही अंदाजा लग जाता है कि ये सिर्फ एक मजाक है. मिसाल के तौर पर, खबर के अंत में लिखी इस लाइन पर गौर फरमाइये, ‘यह एक डेवलपिंग स्टोरी है और हमारे रिपोर्टर हिजाब पहन कर कर्नाटक में इस मामले की छानबीन कर रहे हैं.’  

Advertisement

रिपोर्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

‘द फॉक्सी’ के ‘अबाउट सेक्शन’ में साफ लिखा है कि इसकी खबरें सिर्फ मनोरंजन के मकसद से लिखी जाती हैं और इन्हें सच न समझा जाए.

हिजाब मामले पर योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बयान दिया था कि स्कूलों में ड्रेसकोड लागू होना चाहिए.

ऐसी कई वेबसाइट्स हैं जिनमें व्यंग के लहजे में काल्पनिक खबरें लिखी जाती हैं. कई बार इन्हें लोग सच समझ बैठते हैं. पिछले महीने ऐसी ही एक और खबर का स्क्रीनशॉट वायरल हुआ था जिसमें लिखा था कि वोट न देने वाले लोगों के खाते से 350 रुपये कट जाएंगे. उस वक्त भी हमने इसकी सच्चाई बताई थी.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement