Advertisement

फैक्ट चेक: यूपी पुलिस की दबंगई का वीडियो राजस्थान पुलिस के नाम से वायरल

वीडियो में एक युवक कैमरे पर एक पर्चा दिखाते हुए कुछ बताता नजर आ रहा है, तभी अचानक बगल में बैठा पुलिसकर्मी खड़े होकर युवक की कॉलर पकड़ कर उसे गिरा देता है और बदतमीजी करने लगता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
राजस्थान पुलिस के एक सिपाही द्वारा युवक के साथ बदसलूकी करने का वीडियो
सच्चाई
वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी राजस्थान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का है
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 10:40 AM IST

एक युवक के साथ सरेआम एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस का है. वीडियो में एक युवक कैमरे पर एक पर्चा दिखाते हुए कुछ बताता नजर आ रहा है, तभी अचानक बगल में बैठा पुलिसकर्मी खड़े होकर युवक की कॉलर पकड़ कर उसे गिरा देता है और बदतमीजी करने लगता है.

Advertisement
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है. इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज़ वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. वीडियो में दिख रहा पुलिसकर्मी राजस्थान का नहीं बल्कि उत्तर प्रदेश पुलिस का है.

ट्विटर पर @Viral_SMS नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है और कैप्शन में लिखा है – “राजस्थान पुलिस लाइसेंसी गुंडा बन गया है”.

राणा नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है – “राजस्थान पुलिस आपकी सेवा में?”

वायरल वीडियो को In-Vid टूल से खोजने पर हमें पत्रिका की एक खबर मिली जिसमें वीडियो का एक स्क्रिनशॉट मौजूद था. खबर के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के भदोही का है जहां करीब बीस दिन पहले एप्लिकेशन की रिसीविंग मागंने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने एक छात्र की पिटाई की थी.

Advertisement

खबर में बताया गया है कि छात्र ओम प्रकाश यादव एक जमीन विवाद की एप्लिकेशन लेकर भदोही कोतवाली गया था जहां उसने एप्लिकेशन देने के बाद पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह से रिसीविंग की मांग की. इस बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी ने फरियादी का कॉलर पकड़ते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया.

वीडियो को न्यूज एंजेसी ANI ने भी ट्वीट कर यही जानकारी दी थी.

जागरण  ने भी इस मामले पर खबर की थी. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement