एक युवक के साथ सरेआम एक पुलिसकर्मी की बदसलूकी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ दावा किया जा रहा है कि ये पुलिसकर्मी राजस्थान पुलिस का है. वीडियो में एक युवक कैमरे पर एक पर्चा दिखाते हुए कुछ बताता नजर आ रहा है, तभी अचानक बगल में बैठा पुलिसकर्मी खड़े होकर युवक की कॉलर पकड़ कर उसे गिरा देता है और बदतमीजी करने लगता है.
ट्विटर पर @Viral_SMS नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस वीडियो को ट्वीट किया गया है और कैप्शन में लिखा है – “राजस्थान पुलिस लाइसेंसी गुंडा बन गया है”.
राणा नाम के एक ट्विटर यूजर ने भी इस वीडियो को शेयर किया है और लिखा है – “राजस्थान पुलिस आपकी सेवा में?”
वायरल वीडियो को In-Vid टूल से खोजने पर हमें पत्रिका की एक खबर मिली जिसमें वीडियो का एक स्क्रिनशॉट मौजूद था. खबर के मुताबिक ये वीडियो उत्तर प्रदेश के भदोही का है जहां करीब बीस दिन पहले एप्लिकेशन की रिसीविंग मागंने पर मौके पर मौजूद पुलिसकर्मी ने एक छात्र की पिटाई की थी.
खबर में बताया गया है कि छात्र ओम प्रकाश यादव एक जमीन विवाद की एप्लिकेशन लेकर भदोही कोतवाली गया था जहां उसने एप्लिकेशन देने के बाद पुलिसकर्मी अखिलेश सिंह से रिसीविंग की मांग की. इस बात से नाराज होकर पुलिसकर्मी ने फरियादी का कॉलर पकड़ते हुए उसे जमीन पर गिरा दिया.
वीडियो को न्यूज एंजेसी ANI ने भी ट्वीट कर यही जानकारी दी थी.
जागरण ने भी इस मामले पर खबर की थी. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया था.