Advertisement

फैक्ट चेक: जीवित हैं बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट की पत्नी, खुदकुशी की खबर फर्जी

वेनेसा ब्रायंट ने अपने पति की मौत के कुछ हफ्ते बाद वैलेंटाइल डे को एक भावुक मैसेज जरूर पोस्ट किया था. इस बारे में डेली मेल ने 14 फरवरी, 2020 को खबर भी छापी थी. अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेक वेबसाइट Snopes ने भी इस अफवाह का खंडन किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
बॉस्केटबॉल लीजेंड कोबी ब्रायंट की पत्नी ने आत्महत्या की.
सच्चाई
यह अफवाह है.
चयन कुंडू
  • नई दिल्ली,
  • 19 फरवरी 2020,
  • अपडेटेड 8:24 PM IST

दिग्गज बॉस्केटबॉल खिलाड़ी कोबी ब्रायंट और उनकी बेटी की हाल ही में विमान दुर्घटना में मौत के बाद सोशल मीडिया पर एक मैसेज वायरल है जिसमें दावा किया जा रहा है कि उनकी पत्नी ने भी आत्महत्या कर ली है. इस दावे को लेकर सोशल मीडिया पर तमाम लोग भ्रमित हैं.

एक यूट्यूब वीडियो में “BBC News” के लोगो वाली एक क्लिप के जरिये कोबी ब्रायंट की पत्नी की आत्महत्या का दावा किया जा रहा है. वीडियो में ग्राफिक प्लेट दिखती है जिसपर लिखा है, “R.I.P. Vanessa Bryant 1982-2020”. इस प्लेट के बैकग्राउंड में वेनेसा ब्रायंट की तस्वीर दिख रही है. वीडियो का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

यह न्यूज क्लिप फरवरी के पहले हफ्ते से ही वायरल है. इसे “w0rldnews.g0ldenbuzzers.com” नाम की वेबसाइट ने भी पोस्ट किया है और इसे हजारों लोगों ने शेयर किया है. वेबसाइट ने अंग्रेजी में कैप्शन दिया है जिसका हिंदी कुछ इस तरह होगा, “ब्रेकिंग न्यूज: आज सुबह डिप्रेशन अटैक के चलते वेनेसा ब्रायंट ने आत्महत्या कर ली”.

कई फेसबुक यूजर जैसे “U Kyawkyaw Thet” ने भी इस वायरल न्यूज को शेयर किया है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह खबर अफवाह है. बीबीसी के लोगो के साथ जो यूट्यूब वीडियो है वह भी असली नहीं है.

वीडियो को खोलने पर कुछ देर बाद “Fox News” का एंकर स्क्रीन पर आता है और कहता है, “आखिरकार, आज हमारे पास आपको सुनाने के लिए बेहद दुखद खबर है.” वीडियो यह कहते हुए अचानक बंद हो जाता है कि इसे फेसबुक पर शेयर करें.

Advertisement

“BBC News” इस तरह के फॉर्मेट में वीडियो नहीं बनाता. वेनेसा ब्रायंट की मौत की खबर पूरी तरह अफवाह है, क्योंकि इस बारे में हमें कोई भी विश्वसनीय खबर नहीं मिली.

वेनेसा ब्रायंट ने अपने पति की मौत के कुछ हफ्ते बाद वैलेंटाइन डे को एक भावुक मैसेज जरूर पोस्ट किया था. इस बारे में “Daily Mail” ने 14 फरवरी, 2020 को खबर भी छापी थी.

अंतरराष्ट्रीय फैक्ट चेक वेबसाइट “Snopes” ने भी इस अफवाह का खंडन किया है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement