Advertisement

फैक्ट चेक: अजमेर विवाद के बीच स्टेज पर बेहोश हुए बीजेपी नेता? ये वीडियो 2021 का है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भगवा गमछा पहनकर स्टेज पर खड़ा एक शख्स अचानक गिर पड़ता है. लोगों की मानें तो ये घटना हाल ही में हुई है और ये नेता अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात कर रहे थे. हालांकि इस वीडियो की सच्चाई कुछ और ही है... 

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात करने वाला बीजेपी नेता हाल ही में स्टेज पर बेहोश हो गया.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2021 का है. उस वक्त गुजरात के सीएम रहे विजय रूपाणी भाषण देते हुए अचानक चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे. इस वीडियो का हालिया अजमेर विवाद से लेना-देना नहीं है.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 17 दिसंबर 2024,
  • अपडेटेड 6:28 PM IST

सुप्रीम कोर्ट ने हाल ही में प्लेसेज ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 पर सुनवाई करते वक्त मंदिर-मस्जिद से जुड़े नए मुकदमे दाखिल करने पर रोक लगा दी थी. अजमेर दरगाह से जुड़े प्रमुख व्यक्तियों और धार्मिक नेताओं ने सुप्रीम कोर्ट के इस आदेश का स्वागत किया.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है, जिसमें भगवा गमछा पहनकर स्टेज पर खड़ा एक शख्स अचानक गिर पड़ता है. आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मी उन्हें संभालने की कोशिश करते हैं. वीडियो पर लिखा है, “चले थे दरगाह का सर्वे करने लो अब खुद का ही सर्वे हो गया. बेशक राजा तो मेरा ख्वाजा है.” लोगों की मानें तो ये घटना हाल ही में हुई है और ये नेता अजमेर शरीफ दरगाह का सर्वे कराने की बात कर रहे थे.  

Advertisement

फेसबुक पर ये वीडियो शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “हजरत ख्वाजा गरीब नवाज सिर्फ हिन्द के ही राजा नहीं पूरी एशिया के राजा है. अभी तो शुरआत है आगे आगे देखो.” इसका आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2021 का है, जब गुजरात के सीएम रहे विजय रूपाणी भाषण देते वक्त अचानक चक्कर आने की वजह से गिर पड़े थे. इस वीडियो का मौजूदा अजमेर विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे संबंधित एक न्यूज रिपोर्ट मिली. 14 फरवरी, 2021 की इस खबर में बताया गया है कि विजय रूपाणी गुजरात के वडोदरा शहर में भाषण देते वक्त स्टेज पर बेहोश होकर गिर पड़े.

दरअसल, 21 फरवरी, 2021 को नगर निगम के चुनाव होने थे. चुनाव प्रचार के दौरान विजय, वडोदड़ा के निजामपुरा में जनता को संबोधित करने गए थे. तरसाली और करेलीबाग के बाद, वडोदरा के निजामपुरा में विजय रूपाणी की उस दिन की तीसरी रैली थी.

Advertisement

भाषण के दौरान चक्कर आने से विजय स्टेज पर ही गिर पड़े. ये देखकर उनके बॉडीगार्ड और कार्यक्रम में मौजूद अन्य नेताओं ने उन्हें संभाला. फर्स्ट एड देने के बाद विजय को हेलीकॉप्टर से अहमदाबाद के एक अस्पताल ले जाया गया.
 
इलाज के बाद पता चला था कि लो बीपी और थकान के चलते विजय स्टेज पर ही बेहोश हो गए थे. साथ ही, 15 फरवरी, 2021 को छपी खबरों में बताया गया है कि जांच के दौरान विजय रूपाणी कोरोना वायरस से संक्रमित भी पाए गए थे.

उस वक्त विजय रूपाणी ने खुद अपने आधिकारिक एक्स हैंडल से इस पूरे भाषण को लाइव स्ट्रीम किया था. इसमें 14:50 के मार्क के बाद उन्हें अचानक बेहोश होकर गिरते देखा जा सकता है. बेहोश होने से पहले वो लव जिहाद के बारे में बात कर रहे थे.

बता दें कि विजय रूपाणी ने हाल-फिलहाल में अजमेर दरगाह के बारे में न तो कोई ट्वीट किया है, और न ही हमें इस मुद्दे से संबंधित उनके किसी बयान के बारे में छपी कोई हालिया खबर मिली. साफ है, साल 2021 में एक चुनावी सभा के दौरान बेहोश हुए विजय के पुराने वीडियो को हालिया अजमेर विवाद के संदर्भ में पेश किया जा रहा है.  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement