पंजाब में नशे की समस्या काफी बड़ी मानी जाती है. और अब एक वीडियो के जरिये कहा जा रहा है कि पंजाब में तो पुलिस ही चरस पी रही है और इसे बेच भी रही है. दरअसल, सोशल मीडिया पर एक ‘निडर’ रिपोर्टर का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो के साथ किए जा रहे दावे की मानें तो पंजाब में चरस पी रहे एक पुलिसकर्मी को एक रिपोर्टर ने रंगे हाथ पकड़ लिया और उसे दौड़ा दिया.
20 सेकंड लंबे इस वीडियो में एक ऑटो रिक्शा में बैठे दो लोगों को दिखाते हुए एक रिपोर्टर खुलासा कर रहा है कि देखिए यहां चरस बन रही है और पंजाब पुलिस भी इसे पी रही है. पीछे बैठे आदमी के हाथ में सिगरेट जैसा कुछ दिख भी रहा है. कैमरा देखकर खाकी वर्दी पहना ये आदमी ऑटो से निकलकर भाग खड़ा होता है. लेकिन रिपोर्टर उसे पकड़ने लिए उसके पीछे दौड़ लगा देता है. दौड़ते दौड़ते वो बोलता है कि पंजाब पुलिस चरस बेच रही है और पिलवा भी रही है.
जहां कुछ लोग वीडियो को चटखारे लेते हुए शेयर कर रहे हैं, वहीं कुछ इसके जरिये पंजाब में पिछले साल आए ड्रग्स से जुड़े मामलों के आंकड़े बता रहे हैं. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार होने की वजह से यूजर्स अरविंद केजरीवाल की आलोचना भी कर रहे हैं. वायरल पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो भारत के पंजाब का नहीं, पाकिस्तान के पंजाब का है.
कैसे पता की सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमने पाया कि इसे दिसंबर 2024 में कई पाकिस्तानी यूजर्स ने शेयर किया था. इसके बाद उर्दू कीवर्ड्स की मदद से खोजने पर हमें इसका लंबा वर्जन “SA Times” नाम के एक पाकिस्तानी मीडिया संस्थान के फेसबुक पेज पर मिला. यहां इसे 20 नवंबर 2024 को शेयर किया गया था.
पूरे वीडियो में रिपोर्टर को ऑटो रिक्शा के आसपास मौजूद लोगों से कथित तौर पर चरस पी रहे पुलिसकर्मी के बारे में बातचीत करते सुना जा सकता है. वीडियो में कई जगहों पर उर्दू लिखी हुई भी दिख रही है. वीडियो में दिख रहे रिपोर्टर का नाम नदीम अब्बास है. नदीम की फेसबुक प्रोफाइल के मुताबिक, वो इस्लामाबाद के हैं और फिलहाल लाहौर में रहते हैं.
वीडियो के बारे में हमने नदीम से भी बात की. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो लाहौर का ही है. “SA Times” के पेज पर नदीम की कई अन्य वीडियो रिपोर्ट्स देखी जा सकती हैं.