Advertisement

फैक्ट चेक: क्लासरूम में हुई बच्चे की पिटाई का ये वीडियो भारत के स्कूल का नहीं है

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को स्कूल क्लासरूम में एक बच्चे की बुरी तरह से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ने लिखा, “ये दरिंदे महंगी- महंगी फीस लेते हैं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कितना करते हैं। महोदय उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी, पता करिए कहां का वीडियो है.”

आजतक फैक्ट चेक

दावा
स्कूली छात्र के साथ टीचर द्वारा की गई मारपीट का ये वीडियो भारत का है.
सच्चाई
वीडियो 2021 का है और उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया का है. इसका भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली ,
  • 07 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक आदमी को स्कूल क्लासरूम में एक बच्चे की बुरी तरह से पिटाई करते हुए देखा जा सकता है. वीडियो को शेयर करने वाले लोग इसे उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं और पुलिस  से वीडियो में दिख रहे कथित टीचर पर एक्शन की मांग कर रहे हैं.

वीडियो को शेयर कर एक एक्स यूजर ने लिखा, “ये दरिंदे महंगी- महंगी फीस लेते हैं और बच्चों के साथ दुर्व्यवहार कितना करते हैं। महोदय उत्तर प्रदेश पुलिस, डीजीपी, पता करिए कहां का वीडियो है.”

Advertisement

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो 2021 का है और उत्तरी अफ्रीकी देश ट्यूनीशिया का है. इसका उत्तर प्रदेश से कोई लेना-देना नहीं है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इसका स्क्रीनशॉट ट्यूनीशियाई रेडियो स्टेशन Knooz FM के आधिकारिक फेसबुक पेज पर 25 नवंबर 2021 की एक पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये घटना ट्यूनीशिया के शहर सॉसे की है जब खैरुद्दीन पाशा नामक स्कूल में एक शिक्षक, स्कूली छात्र के साथ हिंसक हो गया था.

क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक लैला बिन सस्सी ने इस वीडियो के बारे में जानकारी देते हुए Knooz FM को बताया था कि वायरल वीडियो में दिख रहा व्यक्ति शिक्षा विभाग का हिस्सा है जिसने एक छात्र के साथ हिंसक रूप से मारपीट की थी. उन्होंने आगे बताया कि वीडियो की पुष्टि करने के लिए प्रशासनिक जांच बैठा दी गई है. 

Advertisement

 


वीडियो में मारपीट कर रहा शख्स खैरुद्दीन पाशा स्कूल में बतौर उप शिक्षक काम करता था और वह पाँचवी क्लास के बच्चों को पढ़ाता था. वीडियो के वायरल हो जाने के बाद शिक्षक को काम से निलंबित कर दिया गया था.

हमे इस घटना पर नवंबर 2021 में छपी कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें वीडियो को देखा जा सकता है. इनके मुताबिक, ये घटना सॉसे गवर्नरेट के तफला प्रतिनिधिमंडल स्थित एक प्राइमरी स्कूल की है और जिस शिक्षक ने छात्र के साथ मारपीट की थी उसके ऊपर पहले भी बच्चों पर इसी तरह का हमला करने के आरोप लगे थे.

 


क्षेत्रीय शिक्षा निदेशक ने कहा था कि इस घटना से उभरने के लिए पीड़ित छात्र को मनोवैज्ञानिक सहायता प्रदान की जाएगी. साल 2021 की कई सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी इस घटना को ट्यूनीशिया के सॉसे शहर का बताया गया है. 

साफ है, ट्यूनीशिया में एक स्कूली छात्र के साथ टीचर द्वारा की गई मारपीट के वीडियो को भारत का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement