चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल में पहुंचने के बाद भारत में कई जगह फैंस को पटाखे फोड़कर जीत की खुशी मानते हुए देखा गया है. इस बीच एक ऐसा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लड़कों को अपनी बिल्डिंग की छत से दूसरे बिल्डिंग को निशाना बनाकर रॉकेट दागते हुए देखा जा सकता है. जवाब में दूसरे बिल्डिंग से भी आतिशबाजी की जा रही है.
वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि सेमीफाइनल में टीम इंडिया के ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद किसी हॉस्टल के बच्चों ने इस अंदाज में जश्न मनाया. वीडियो के कैप्शन में लिखा है, "सेमीफाइनल में India की जीत पर हॉस्टल में बच्चों ने किया आतिशबाजी का महायुद्ध!"
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो नवंबर 2023 का है जब केरल के आईआईआईटी कोट्टायम के हॉस्टल में छात्रों ने इस तरह से दीवाली मनाई थी.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर ये वीडियो हमें एक इंस्टाग्राम हैंडल पर मिला जिसे यहां 31 मार्च, 2024 को पोस्ट किया गया था. यहां एक बात साफ हो जाती है कि ये घटना हाल फिलहाल की नहीं है.
पोस्ट में वीडियो के साथ लिखा है कि ये केरल के कोट्टायम में स्थित आईआईआईटी ( इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इन्फोर्मेशन टेक्नोलॉजी ) इंजीनियरिंग कॉलेज का है, जहां एक हॉस्टल में 2023 में इस तरह से दीवाली मनाई गई थी.
इस बारे में कीवर्ड सर्च करने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. 15 नवंबर 2023 को छपी 'न्यूज 18' की रिपोर्ट के मुताबिक, ये वीडियो 2023 की दीवाली के समय का है. उस वक्त आईआईआईटी कोट्टायम के हॉस्टल में रहने वाले लड़कों के दो गुटों के बीच आतिशबाजी का ‘युद्ध’ हुआ था. ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो गया और लोग छात्रों के इस खतरनाक कारनामे के मजे लेने लगे.
'न्यूज 18' के अलावा 'मनीकंट्रोल' और 'फ्री प्रेस जर्नल' जैसी कई मीडिया रिपोर्ट्स में भी इस घटना को आईआईआईटी कोट्टायम का बताया गया है.
हालांकि, ये पहली बार नहीं है कि हॉस्टल के दो समूह मौज मस्ती के लिए आपस में इस तरह के खतरनाक आतिशबाजी कर रहे हों. इससे पहले 2018 में ओडिशा के एक इंजीनियरिंग कॉलेज के हॉस्टल में ऐसी ही आतिशबाजी हुई थी. बीते साल आईआईटी धनबाद के हॉस्टल में भी छात्रों को ऐसा ही कारनामा करते हुए देखा गया था.