Advertisement

फैक्ट चेक: मैंगलुरु की नन्हीं डांसर का वीडियो आराध्या बच्चन के नाम से वायरल

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रही बच्ची आराध्या बच्चन नहीं बल्कि कर्नाटक के मैंगलुरु शहर में रहने वाली डांसर तानिया सनी दलसानिया है. तानिया की मां सोनी सनी दलसानिया ने खुद ‘आज तक’ को ये जानकारी दी है. एक्टर अमिताभ बच्चन की पीआर टीम ने भी ‘आज तक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रही बच्ची आराध्या नहीं है.  

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये एक्टर अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन के डांस का वीडियो है.   
सच्चाई
वीडियो में दिख रही बच्ची तानिया सनी दलसानिया नाम की डांसर है जो कर्नाटक के मैंगलुरु शहर में रहती है. 
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्‍ली,
  • 17 नवंबर 2021,
  • अपडेटेड 10:35 AM IST

एक्टर अमिताभ बच्चन की पोती आराध्या बच्चन 16 नवंबर 2021 को 10 साल की हो गई . इस साल ऐश्चर्या राय, आराध्या और अभिषेक बच्चन ने ये दिन मालदीव्स में बिताया.

इस मौके से जोड़ते हुए ‘लेट द म्यूजिक प्ले’ गाने पर एक छोटी बच्ची के डांस का वीडियो चर्चा में है जो पिछले काफी समय से सोशल मीडिया पर वायरल है. फिल्म ‘रूही’ के इस गाने के असली वर्जन में अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने डांस किया था. अब इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि डांस कर रही ये बच्ची आराध्या बच्चन है जो जाह्नवी पर भारी पड़ी है.  

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “जाह्नवी कपूर पर भारी पड़ी नन्ही आराध्य बच्चन्न, सोशल मीडिया पर डांस का वीडियो वायरल”.   

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो में दिख रही बच्ची आराध्या बच्चन नहीं बल्कि कर्नाटक के मैंगलुरु शहर में रहने वाली डांसर तानिया सनी दलसानिया है. तानिया की मां सोनी सनी दलसानिया ने खुद ‘आज तक’ को ये जानकारी दी है. एक्टर अमिताभ बच्चन की पीआर टीम ने भी ‘आज तक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की है कि वीडियो में दिख रही बच्ची आराध्या नहीं है.  

‘न्यूज नेशन’ और ‘राजस्थान पत्रिका’  जैसी कई वेबसाइट्स ने भी कुछ समय पहले इस बच्ची को अपनी रिपोर्ट में आराध्या बच्चन बताया था. 

इस तरह पहुंचे हम बच्ची के परिवार तक 

Advertisement

बच्ची को आराध्या बच्चन बताने वाले एक यूट्यूब वीडियो पर  एक यूजर ने कमेंट किया है कि बच्ची का नाम तानिया है. 

इस जानकारी की मदद से हमें वायरल वीडियो ‘तानिया एंड सोनी’ नाम के यूट्यूब चैनल पर मिला. यहां इसे 9 अप्रैल 2021 को अपलोड किया गया था. इस चैनल पर सोनी सनी दलसानिया अपनी बेटी तानिया के साथ डांस वीडियोज अपलोड करती हैं.  

वीडियो के बारे में पुख्ता जानकारी पाने के लिए हमने मैंगलुरु में रहने वाली सोनी सनी दलसानिया से संपर्क किया. सोनी ने ‘आज तक’ को बताया कि वीडियो में दिख रही बच्ची उनकी बेटी तानिया सनी दलसानिया है. तानिया छह साल की है और उसे डांस करने का शौक है. सोनी कहती हैं, “कुछ लोग पब्लिसिटी बटोरने के मकसद से मेरी बेटी के डांस वीडियो को आराध्या का बता रहे हैं. ऐसा भ्रम फैलाने वाली कुछ मैग्जींस के खिलाफ मैंने शिकायत भी दर्ज करवाई है.” 

हमने वीडियो में दिख रही बच्ची की फोटो की तुलना आराध्या और तानिया की तस्वीरों से की. साफ पता लग रहा है कि वीडियो वाली बच्ची तानिया ही है. 

आराध्या का एक डांस वीडियो नीचे देखा जा सकता है जिसे मशहूर सेलेब फोटोग्राफर विरल भयानी ने साल 2019 में शेयर किया था. 

Advertisement

यानी, ये साफ हो जाता है कि मैंगलुरु में रहने वाली एक बच्ची तानिया सनी दलसानिया के डांस वीडियो को आराध्या बच्चन का बताया जा रहा है.  
 

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement