Advertisement

फैक्ट चेक: नशा करती पंजाबी लड़कियों का ये वीडियो है कई साल पुराना, भगवंत मान सरकार से इसका नहीं है कोई लेना-देना

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक कमरे में बैठी दो लड़कियों को नशा करते हुए देखा जा सकता है. कई लोग इसे पंजाब की हालिया घटना बताकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो कम से कम साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनी थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे पंजाब की आप सरकार के कार्यकाल में प्रदेश की जवान लड़कियां नशा कर रही हैं.
सच्चाई
ये वीडियो साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है. जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनी थी.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 04 अप्रैल 2025,
  • अपडेटेड 10:15 PM IST

पंजाब में ड्रग्स की समस्या के खिलाफ पंजाब की भगवंत मान सरकार ने फरवरी 2025 से 'युद्ध नशे विरुद्ध' मुहिम की शुरुआत की है. इसके तहत अब तक 1100 से ज्यादा ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया जा चुका है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो गया है जिसमें एक कमरे में बैठी दो लड़कियों को नशा करते हुए देखा जा सकता है. कई लोग इसे पंजाब की हालिया घटना बताकर आम आदमी पार्टी सरकार को घेर रहे हैं.

Advertisement

वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “क्या हालात हो गए है पंजाब के…आम आदमी पार्टी में नशा खत्म करने के नाम पर पंजाब को ड्रग माफियाओं के हवाले कर दिया है. आप भी देखें कैसे अरविंद केजरीवाल ने पंजाब को बर्बाद करने की कसम खा ली है. पंजाब में जवान लड़कियां किस तरह अफ़ीम, कोकीन के नशें ले रही है उफ्फ, यह लड़कियां कितनी निपुण हो गई है नशा लेने में. नशें और धर्मांतरण ने पंजाब को बर्बाद करके रख दिया.

 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो कम से कम साल 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है जबकि पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनी थी.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने से ये हमें 'I love Ludhiana' नाम के एक फेसबुक अकाउंट पर 28 जून, 2015 की एक पोस्ट में मिला. पोस्ट में दी गई जानकारी के मुताबिक, ये वीडियो पंजाब का है और दर्शाता है कि कैसे पंजाब में लड़कियां नशे की महामारी का शिकार हो रही हैं. इससे एक बात तो साफ होती है कि वायरल वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि लगभग 10 साल पुराना है.

Advertisement

 

हमें ये वीडियो जुलाई 2016 की एक दूसरी फेसबुक पोस्ट में भी मिला. इसमें दी गई जानकारी के मुताबिक इसमें पंजाबी लड़कियां हॉस्टल में ड्रग्स ले रही हैं. वीडियो में लड़कियां पंजाबी भाषा में बात कर रही हैं और ध्यान से सुनने पर इनकी बोली पंजाब के मालवा क्षेत्र की लगती है. वीडियो में आगे एक लड़की बातचीत करते समय बठिंडा, सुर्खपीर रोड और प्रतापनगर का जिक्र करती है. बता दें कि प्रतापनगर और सुर्खपीर रोड - दोनों इलाके बठिंडा शहर में पड़ते हैं और बठिंडा, पंजाब के मालवा क्षेत्र में है.

हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते कि ये वीडियो कहां का है लेकिन एक बात साफ है कि ये वीडियो 2015 से इंटरनेट पर मौजूद है और उस समय पंजाब में अकाली दल-भाजपा की सरकार थी. पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार 2022 में बनी है.

साफ है, नशा करती लड़कियों का दस साल पुराना वीडियो हाल-फिलहाल का बताकर आम आदमी पार्टी को घेरा जा रहा है.
 

(रिपोर्ट - आशीष कुमार)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement