Advertisement

फैक्ट चेक: यूक्रेन में निकाली गई धार्मिक यात्रा के वीडियो को लॉस एंजिल्स की आग से जोड़कर किया गया शेयर

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है,जिसमें दावा किया जा रहा है कि ये लोग अमेरिकी हैं जो आग के चलते लॉस एंजिल्स छोड़कर जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे लोगों को सामान लादे हुए भी देखा जा सकता है. आजतक की टीम ने इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो अमेरिका के लॉस एंजिल्स का है जहां लगी आग की वजह से सैकड़ों लोग शहर छोड़ कर जा रहे हैं.
सच्चाई
वीडियो अमेरिका का नहीं यूक्रेन का है, जब ईसाई समाज के लोगों ने वहां एक धार्मिक यात्रा निकाली थी. 
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 16 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 7:32 PM IST

अमेरिका के लॉस एंजिल्स में लगी आग से 12 हजार से ज्यादा इमारतें खाक हो गई हैं और अब तक 25 लोगों की मौत हो चुकी है. इसी बीच सोशल मीडिया पर किसी सड़क पर जाते सैकड़ों लोगों की भीड़ का एक वीडियो शेयर खूब किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि ये लोग अमेरिकी हैं जो आग के चलते लॉस एंजिल्स छोड़कर जा रहे हैं. वीडियो में नजर आ रहे लोगों को सामान लादे हुए भी देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कभी अपने पैसे पर घमंड नहीं करना चाहिए दुनिया के सबसे अमीर देश और उसकी सबसे अमीर सिटी में रहने वाले लोग आज सड़को पे है ,,, वक्त का कोई पता नहीं कौन करोड़ पति कब रोड पति बन जाए ,,, #LosAngelesFire #JAEMIN #JAYB”. इन्हीं दावों के साथ वीडियो को फेसबुक पर भी शेयर किया गया है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो अमेरिका का नहीं बल्कि यूक्रेन का है, जब वहां ईसाई समाज के लोगों ने एक धार्मिक यात्रा निकाली थी. 

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये वीडियो अगस्त 2024 के एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां दी गई जानकारी के अनुसार, इन सैकड़ों लोगों ने यूक्रेन सरकार द्वारा ऑर्थोडॉक्स चर्च की गतिविधियों पर लगाए गए प्रतिबंध का विरोध किया था. इससे हमें लगा कि ये वीडियो यूक्रेन से संबंधित हो सकता है.

Advertisement

खोजने पर हमें यूक्रेनियन भाषा की 25 अगस्त 2024 की एक खबर मिली. इस खबर में वीडियो के साथ अन्य तस्वीरें और वीडियो मौजूद हैं. खबर के अनुसार, ये यात्रा Pochaiv Lavra मोनेस्टरी के लिए निकली थी जो यूक्रेन के Oblast राज्य में है. खबर में ये भी बताया गया है कि ये एक धार्मिक यात्रा थी जो Kamianets-Podilskyi से शुरू हुई थी.

Ukrinform नाम की मीडिया संस्था की एक खबर के अनुसार, 25 अगस्त 2024 को करीब 30 हजार लोग Pochaiv Lavra की ईसाई मोनेस्ट्री में होने वाले सालाना धार्मिक त्योहार में शामिल होने के लिए पहुंचे थे. इन लोगों ने करीब 200 किलोमीटर का सफर एक हफ्ते में पूरा किया था. 

दरअसल, इस दौरान यूक्रेन की संसद में युद्ध के चलते रूस से जुड़े ऑर्थोडॉक्स चर्च की गतिविधियों पर प्रतिबंध लगाने वाला बिल पास किया गया था. इस प्रतिबंध के बावजूद ऑर्थोडॉक्स चर्च को मानने वाले ये लोग बड़ी संख्या में यात्रा में शामिल हुए थे.

इस यात्रा से जुड़ी तस्वीरों और वीडियो को अन्य खबरों में भी देखा जा सकता है, जिनमें वीडियो को यूक्रेन का ही बताया गया है.

इस तरह ये साफ हो जाता है कि यूक्रेन के 2024 के वीडियो को लॉस एंजिल्स की हालिया आग से जोड़ कर भ्रामक दावा किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement