बीच सड़क पर स्कूटी लहराते हुए शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. किसी गाड़ी के अंदर से शूट हुए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे ये शख्स बार-बार अपनी स्कूटी को इस वाहन के सामने लाता है, और फिर साइड हो जाता है. ड्राइवर लगातार हॉर्न बजा कर उसे सामने से हटाने की कोशिश करता है, लेकिन स्कूटी चालक रुकने का नाम नहीं लेता.
लोगों की मानें तो ये एक हालिया घटना है, जो हिट-एंड-रन के नए कानून की घोषणा के बाद हुई है. इस नए कानून के तहत अगर कोई वाहन चालक किसी व्यक्ति को टक्कर मार देता है और उसकी मदद किए बिना भाग जाता है, तो उसे 10 साल की सजा होगी और जुर्माना भरना पड़ेगा.
वीडियो शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “बाइक वाले की गंदी हरकत. नया कानून बनने के बाद ट्रक वालों को परेशान करती पब्लिक.”
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये अक्टूबर, 2023 में हुई एक पुरानी घटना का वीडियो है. इसका हिट-एंड-रन के नए कानून से कोई लेना-देना नहीं.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये अक्टूबर, 2023 के कई पोस्ट्स में मिले. इनमें से एक पोस्ट में मौजूद वीडियो पर हमें एक लोगो दिखा. ये लोगो मलयालम न्यूज चैनल ‘24 न्यूज’ का है.
इसके बाद हमें ‘24 न्यूज’ के यूट्यूब चैनल पर वायरल वीडियो से जुड़ी खबर मिली. 28 अक्टूबर की इस रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना केरल के कोड़िकोड जिले की है, जहां चलती बस के सामने एक व्यक्ति लापरवाही के साथ स्कूटी चलाते दिखाई दिया था. मामले में स्कूटी चालक, फरहान, का लाइसेंस भी रद्द कर दिया गया था.
हमें इस घटना से जुड़ी कुछ न्यूज रिपोर्ट्स भी मिलीं. इनके मुताबिक ये घटना 26 अक्टूबर, 2023 की है. वीडियो में दिख रहा शख्स फरहान, कोड़िकोड के कल्लाई इलाके का रहने वाला है. इस वीडियो का एक लंबा वर्जन नीचे देखा जा सकता है.
दरअसल, फरहान शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और बार-बार एक बस के सामने गाड़ी ले आ रहा था. इस शख्स के गलत तरह से गाड़ी चलाने के कारण रोड पर ट्रैफिक जाम भी हो गया था. मामले में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने फरहान का लाइसेंस भी रद्द कर दिया था.
उस वक्त, केरल के मोटर वाहन विभाग ने भी इस घटना का वीडियो फेसबुक पर शेयर करते हुए लोगों से लापरवाही से गाड़ी न चलाने का अनुरोध किया था.
साफ है, केरल में शराब के नशे में लापरवाही से गाड़ी चलाते शख्स का पुराना वीडियो हिट-एंड-रन के नए कानून से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.