Advertisement

फैक्ट चेक: गाने की शूटिंग से जुड़े इस वीडियो को ‘कोरोना षड़यंत्र’ बताकर फैलाया जा रहा भ्रम 

कोरोना संक्रमण जहां तेजी से बढ़ रहा है, उसके साथ ही एक सनसनीखेज वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. बहुत सारे लोग कोरोना को एक षडयंत्र बताते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
समाज मे कोरोना का डर फैलाने के लिए कुछ लोगों से लाश बनने की एक्टिंग करवाई जा रही है. इस वीडियो में लाश बनने की एक्टिंग करते ऐसे ही एक व्य​क्ति को सिगरेट पीते देखा जा सकता है.
सच्चाई
कथित तौर पर कोरोना मृतक की एक्टिंग करते व्यक्ति के सिगरेट पीने वाला वीडियो एक रूसी गायक के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की तैयारी के दौरान बनाया गया था.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली ,
  • 11 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 4:45 PM IST

कोरोना केसों में तेज उछाल के साथ एक सनसनीखेज वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें एक ट्रक के ऊपर काले थैले दिख रहे हैं, जिनके आकार से लग रहा है कि उनके अंदर इंसानी शरीरों जैसा कुछ रखा हुआ है. अचानक कैमरा जूम होता है और एक काले थैले के अंदर लेटा व्यक्ति सिगरेट पीता दिखता है. ऐसा कहा जा रहा है कि मीडिया के सामने कोविड-19 से मरने वालों की संख्या ज्यादा से ज्यादा दिखाने के लिए कुछ लोगों को पैसे देकर उनसे लाश बनने की एक्टिंग करवाई जा रही है. बहुत सारे लोग कोरोना को एक षडयंत्र बताते हुए इस वीडियो को शेयर कर रहे हैं. 

Advertisement

एक फेसबुक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, “लोगो मे कोरोना का डर कैसे फैलाया जा रहा है इसे देख समझे. लाशों के ढेर में एक लाश सिगरेट पीते हुए.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां ( https://archive.is/FGl11 ) देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर कथित तौर पर कोरोना मृतक की एक्टिंग करते व्य​क्ति के सिगरेट पीने वाला जो वीडियो शेयर किया जा रहा है, वो एक रूसी गायक के म्यूजिक वीडियो की शूटिंग की तैयारियों से जुड़ा है. 

फेसबुक पर ये वीडियो काफी वायरल है. 

क्या है सच्चाई 

इस वीडियो को शेयर करने वाले कई पोस्ट्स  में टिकटॉक का वॉटरमार्क दिख रहा है, जिस पर एक नाम दिखा हुआ है. इस वॉटरमार्क को ध्यान से देखने पर हमने पाया कि ये नाम ‘vasyaivanovdesign’ है.

Advertisement

 

चूंकि भारत में वर्तमान में टिकटॉक पर प्रतिबंध लगा है,​लिहाजा हमने वीपीएन की मदद से टिकटॉक पर ‘vasyaivanovdesign’ नाम से बने अकाउंट को तलाशा.

हमें पता चला कि ‘vasyaivanovdesign’ वास्या इवानोव नाम के एक रूसी प्रोडक्शन डिजाइनर व आर्ट डायरेक्टर का टिकटॉक अकाउंट है. वास्या के इस अकाउंट पर ठीक वही वीडियो मौजूद है, जो वर्तमान में सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें भी काले थैले के अंदर लेटा व्यक्ति सिगरेट पीता देखा जा सकता है. इस वीडियो के साथ यहां रूसी भाषा में कैप्शन लिखा है, जिसका हिंदी अनुवाद है, “हस्की के वीडियो की शूटिंग #रैपर हस्की #बैकस्टेज #शूटिंगकैसेकरें #शूटिंग #सुझाव #हस्की”. इस विवरण से साफ हो जाता है कि ये किसी वीडियो की शूटिंग की तैयारियों का वीडियो है. 

 

 

वास्या इवानोव ने vimeo नाम की साइट में बने अपने अकाउंट पर 26 नवंबर 2020 को ‘HUSKY | NEVER EVER’ कैप्शन के साथ उस गाने का वीडियो अपलोड किया था, जिसकी तैयारियों का जिक्र उन्होंने अपने टिकटॉक वीडियो में किया था. इस वीडियो में 02​ मिनट 23 सेकंड पर ठीक वैसा ही नारंगी ट्रक और काले थैले देखे जा सकते हैं, जो वायरल वीडियो में नजर आ रहे हैं. इस म्यूजिक वीडियो के गायक का नाम दमित्रि कुज्नेत्सोज है, जो हस्की के नाम से चर्चित है.

Advertisement

इससे पहले ‘एएफपी वेबसाइट’  भी इस दावे की सच्चाई बता चुकी है. पड़ताल से साफ है कि एक रूसी म्यूजिक वीडियो शूटिंग की तैयारियों से जुड़े वीडियो को कुछ लोग कोरोना षड़यंत्र बताकर पेश कर रहे हैं.  ( इनपुट- सौरभ भटनागर ) 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement