Advertisement

फैक्ट चेक: बेधड़क नकल करते यूपी के छात्रों का ये वीडियो एक साल पुराना है, रद्द हो गई थी ये परीक्षा

वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “ये है बाबा योगी का उत्तर प्रदेश जहां सरेआम परीक्षाओं में धांधली चल रही है. पेपर लीक तो छोड़िए, पैसा फेंक तमाशा देख चल रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तर प्रदेश में हो रही एक परीक्षा के दौरान नकल करते छात्रों का ये वीडियो हाल ही का है.
सोशल मीडिया यूजर्स
सच्चाई
ये वीडियो 27 फरवरी, 2024 का है. तब बाराबंकी, यूपी के इस परीक्षा केंद्र पर जुर्माना लगाते हुए परीक्षा रद्द कर दी गई थी.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली,
  • 21 मार्च 2025,
  • अपडेटेड 2:04 PM IST

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा की कॉपियों की जांच 19 मार्च को शुरू हो गई. इस बीच परीक्षा में खुलेआम नकल कर रहे छात्रों का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. इसे शूट करने वाला शख्स अलग-अलग क्लासरूम में जाकर नकल करते बच्चों का वीडियो बनाता है, जो प्रश्न पत्र के साथ-साथ किताबें लेकर बैठे हुए हैं. लोग इस वीडियो को उत्तर प्रदेश में हाल ही में हुई एक परीक्षा का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को फेसबुक पर शेयर करते हुए एक शख्स ने लिखा, “ये है बाबा योगी का उत्तर प्रदेश जहां सरेआम परीक्षाओं में धांधली चल रही है. पेपर लीक तो छोड़िए, पैसा फेंक तमाशा देख चल रहा है. पता नहीं कहां जा रहा है हमारा देश अब तो अनपढ़ों को officer और पढ़े लिखों की चपरासी बनाया जाएगा."

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो 27 फरवरी, 2024 का है जब एलएलबी की परीक्षा के दौरान कुछ छात्र नकल करते पकड़े गए थे.  तब बाराबंकी के इस परीक्षा केंद्र पर जुर्माना लगते हुए ये परीक्षा रद्द कर दी गई थी. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इससे जुड़ी कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं. इनके मुताबिक ये वीडियो यूपी, बाराबंकी के एक लॉ कॉलेज का है. 27 फरवरी, 2024 को हुई इस परीक्षा में छात्र सामूहिक रूप से नकल करते दिखाई दिए थे. ये छात्र स्टूडेंट गाइड और नोट्स के सहारे एलएलबी की परीक्षा दे रहे थे. इस दौरान एक छात्र ने नकल कर रहे बच्चों का वीडियो बना कर कॉलेज के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी. 

Advertisement

इटीवी की एक खबर में बताया गया है कि टीआरसी लॉ कॉलेज के छात्र शिवम सिंह का सेंटर बाराबंकी के इसी लॉ कॉलेज में पड़ा था. ऐसा आरोप है कि परीक्षा से पहले प्रिंसिपल ने शिवम से नकल करवाने के लिए पैसों की मांग की थी. लेकिन, शिवम ने पैसे देने से इनकार कर दिया था, जिसके बाद कॉलेज ने शिवम को प्रवेश पत्र नहीं दिया. फिर, 27 फरवरी, 2024 को शिवम ने कॉलेज जाकर परीक्षा में खुलेआम नकल कर रहे छात्रों का वीडियो फेसबुक पर लाइव स्ट्रीम कर दिया था. 

खबरों के मुताबिक वीडियो सामने आने के बाद इस परीक्षा को रद्द करते हुए परीक्षा केंद्र पर दो लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया था और इस कॉलेज को अगले छह साल तक परीक्षा केंद्र न बनाए जाने का आदेश दिया गया था. साथ ही पूरे मामले की जांच के लिए एक कमेटी का गठन भी किया गया था.  

साफ है, बाराबंकी के कॉलेज की परीक्षा में बेधड़क नकल करते छात्रों के एक पुराने वीडियो को हाल ही का बताते हुए भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement