क्या एक महिला ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर गुस्से में गंदा पानी फेंक दिया? सोशल मीडिया पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की एक तस्वीर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में केजरीवाल अपने सुरक्षाकर्मियों के साथ देखे जा सकते हैं. इस तस्वीर के साथ दावा किया गया है कि एक महिला ने केजरीवाल के ऊपर गंदा पानी फेंका है.
एक फेसबुक यूजर 'हार्दिक गोयल ' ने इस वायरल तस्वीर को पोस्ट करते हुए लिखा है, “शुरुआत हो गई, एक महिला ने वही गंदा पानी केजरीवाल के ऊपर फेंका जो नल से आ रहा है !” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये तस्वीर अगस्त 2017 में हुए बवाना उपचुनाव में केजरीवाल के पैदल चुनाव प्रचार के दौरान की है और उस समय उन पर गंदा पानी नहीं फेंका गया था.
इस तस्वीर की सच्चाई जानने के लिए हमने जब इसे गूगल की मदद से रिवर्स सर्च किया तो हमें यही तस्वीर 21 अगस्त 2017 को प्रकाशित हुई IChowk के एक आर्टिकल में मिली. इस आर्टिकल में 23 अगस्त 2017 को होने वाले बवाना उपचुनाव का विश्लेषण किया गया, जिसमें वायरल तस्वीर के कैप्शन में लिखा था, ‘बवाना विधानसभा की गलियों में पसीना बहा रहे हैं केजरीवाल’.
बवाना उपचुनाव में केजरीवाल द्वारा चुनाव प्रचार से जुड़ी खबरें सर्च करने पर हमें यूट्यूब पर FLP ROCKS यूट्यूब चैनल द्वारा 19 अगस्त 2017 को अपलोड किया हुआ एक वीडियो मिला.
इस वीडियो में केजरीवाल लोगों से बातचीत करते और थोड़े समय बाद मंच पर भाषण देते हुए देखे जा सकते हैं.
गौर करने वाली बात ये है कि इस वीडियो में केजरीवाल वही कपड़े पहने दिख रहे हैं जो फर्जी दावे वाली तस्वीर में उन्होंने पहने हैं.
दरअसल 2017 में बवाना का उपचुनाव अगस्त महीने में हुआ था और दिल्ली में आमतौर पर अगस्त महीने में काफी गर्मी पड़ती है. उस समय भी ऐसी ही स्थिति के कारण चुनाव प्रचार के दौरान दिल्ली के सीएम पसीने से भीग गए होंगे. तस्वीर में केजरीवाल के साथ दिख रहे सभी लोग भीगे नजर आ रहे हैं.
आम आदमी पार्टी (आप) के मौजूदा राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने भी यही तस्वीर पोस्ट करते हुए बवाना उपचुनाव में आप की जीत के लिए बवाना की जनता का आभार प्रकट किया था. अगर ये तस्वीर केजरीवाल पर गंदा पानी फेंके जाने के बाद की होती तो संजय सिंह इस तस्वीर के जरिये लोगों को धन्यवाद नहीं देते.
इन तथ्यों से साफ है कि ये तस्वीर 2017 बवाना उपचुनाव के दौरान केजरीवाल द्वारा चुनाव प्रचार के समय की ही है और उस दौरान अत्यंत गर्मी में चुनाव प्रचार करने के कारण केजरीवाल पसीने से भीगे हुए हैं.
AFWA की पड़ताल में वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा फर्जी पाया गया है. दरअसल तस्वीर अगस्त 2017 में हुए बवाना उपचुनाव के दौरान की है, जब मुख्यमंत्री केजरीवाल लोगों के बीच जाकर चुनाव प्रचार कर रहे थे.
हमें 2017 बवाना उपचुनाव के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल पर गंदा पानी फेंके जाने जैसी किसी घटना का जिक्र कहीं नहीं मिला और ना कोई मीडिया रिपोर्ट मिली.