पिछले साल 14 फरवरी को कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे. इस 14 फरवरी को एक साल पूरा होने के मौके पर देश ने शहीद जवानों को श्रद्धांजलि दी.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक भावुक कर देने वाली पोस्ट वायरल हो रही है जिसमें एक महिला की गोद में एक छोटा बच्चा है. उन दोनों के सामने एक बड़े से फ्रेम में एक आदमी की फोटो है जिसे वह बच्चा छूने की कोशिश करता दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि बच्चा अपने पिता की फोटो देख रहा है जो पुलवामा हमले में मारे गए थे.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि इस फोटो का पुलवामा हमले से कोई लेना-देना नहीं है. हालांकि, वह बच्चा वाकई अपने दिवंगत पिता की ही फोटो देख रहा है, लेकिन वह शख्स पुलवामा का शहीद नहीं है. तस्वीर में दिख रहे शख्स का नाम प्रणय कुमार है जिनकी तेलंगाना में 2018 में एक ऑनर किलिंग की घटना में हत्या कर दी गई थी. प्रणय कुमार इस बच्चे के पिता हैं और बच्चे को गोद में लिए दिख रही महिला इस बच्चे की मां है.
फेसबुक पेज “स्त्री-Women ” ने इस भ्रामक पोस्ट को 11 फरवरी को शेयर किया है जिसे स्टोरी लिखे जाने तक 24000 से ज्यादा बार लाइक किया गया है और इसे 2000 से ज्यादा बार शेयर किया गया है. कई अन्य फेसबुक यूजर्स ने इस फोटो को गलत दावे के साथ शेयर किया है.
रिवर्स सर्च की मदद से हमें यह फोटो एक वीडियो में मिला. यह वीडियो वेरीफाइड तेलुगु यूट्यूब चैनल “Gup Chup Masthi ” का है. यह वीडियो प्रणय कुमार और अमृता के बेटे की पहली सालगिरह का है.
अमृता के पिता ने कथित तौर पर प्रणय की हत्या कर दी थी, क्योंकि वे प्रणय और अमृता की जाति अलग होने के कारण इस शादी से नाराज थे.
खबरों के मुताबिक, 14 सितंबर, 2018 को प्रणय की गर्भवती पत्नी के सामने ही प्रणय की हत्या कर दी गई थी. उस समय वे तेलंगाना के नलगोंडा जिले के अस्पताल से निकल रहे थे. उस समय यह घटना काफी चर्चित हुई थी.
30 जनवरी, 2019 को अमृता ने एक बच्चे को जन्म दिया. यूट्यूब वीडियो के मुताबिक, यह वायरल फोटो इस बच्चे के पहले जन्मदिन के महोत्सव का है.
फेसबुक पेज “Justice For Pranay ” ने भी 1 फरवरी, 2020 को यह फोटो पोस्ट की है.