आमिर खान की बेटी इरा खान की एक युवक के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. युवक ने अपने माथे पर तिलक लगा रखा है. ऐसा दावा किया जा रहा है कि इस फोटो में नजर आ रहा युवक आमिर के घर का नौकर है, जो इरा को भगा कर ले गया है.
एक फेसबुक यूजर ने ये फोटो शेयर करते हुए लिखा, “अमीर खान जो हिन्दुओं को नीचा दिखाने हिन्दु नौकर रखा था उसकी बेटी इरा खान अपने हिन्दु नौकर को लेके फरार ..!!”
इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर इरा खान के साथ जिस युवक की फोटो वायरल है, वे फिटनेस ट्रेनर नूपुर शिखरे हैं. उनके साथ इरा के भाग जाने की बात बिलकुल बेबुनियाद है.
फेसबुक पर ये दावा काफी वायरल है.
क्या है सच्चाई
एक्टर आमिर खान की पीआर टीम ने ‘आजतक’ से बातचीत में इस बात की पुष्टि की कि उनकी बेटी इरा खान के किसी हिंदू नौकर के साथ भाग जाने की बात सरासर झूठ है.
हमने पाया कि वायरल तस्वीर में इरा के साथ नजर आ रहे शख्स का नाम नूपुर शिखरे है, जो एक फिटनेस ट्रेनर हैं. नूपुर ने 17 नवंबर 2020 को वायरल फोटो सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था, “क्योंकि हमें तैयार होना और मुस्कुराना पसंद है, शुभ दीपावली!”
इरा ने 11 फरवरी 2021 को ‘#myvalentine’ और ‘#dreamboy’ जैसे हैशटैग्स का इस्तेमाल करते हुए नूपुर शिखरे संग एक फोटो शेयर की थी और लिखा था, “तुम्हारे साथ और तुमसे वादा करना फ़ख़्र की बात है.”
इरा की इस पोस्ट के बाद मीडिया में नूपुर और इरा के रिश्ते के बारे में कई रिपोर्ट छपी थीं.
‘इंडिया टुडे’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक नूपुर शिखरे एक फिटनेस ट्रेनर हैं जो कुछ समय से इरा खान को ट्रेनिंग दे रहे हैं. नूपुर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इरा को ट्रेनिंग देते हुए कई वीडियो शेयर किए हैं. नूपुर बॉलीवुड अभिनेत्री सुष्मिता सेन को भी ट्रेनिंग दे चुके हैं.
इरा खान ने साल 2019 में ‘Euripides' Medea’ नाम के एक नाटक का निर्देशन किया था जिसमें अभिनेत्री हेजल कीच ने मुख्य भूमिका निभाई थी.
हमें ऐसी कोई मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली जिसमें इरा खान के किसी हिंदू नौकर संग भाग जाने की बात लिखी हो.
स्पष्ट है कि आमिर खान की बेटी इरा खान के किसी हिंदू नौकर संग भाग जाने की बात कोरी अफवाह है.