अक्सर अपने विवादित बयानों के लिए चर्चा में रहने वाली मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर ने 17 मई को एक कार्यक्रम में कहा था कि रोज गोमूत्र का सेवन करने से फेफड़ों का इंफेक्शन दूर हो जाता है. उन्होंने ये भी कहा कि देसी गाय का गोमूत्र पीने से कोरोना की दवा नहीं लेनी पड़ती है.
इसी बीच, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. तस्वीर में देखा जा सकता है कि प्रज्ञा ठाकुर स्ट्रेचर पर लेटी हुई हैं. उनके ठीक पीछे एम्बुलेंस भी देखी जा सकती है. सोशल मीडिया यूजर्स साध्वी प्रज्ञा के गौमूत्र वाले बयान पर कटाक्ष करते हुए दावा कर रहे हैं कि प्रज्ञा ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ के चलते एम्स (AIIMS) में भर्ती कराया गया है.
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये तस्वीर 2013 की है, जब साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण के लिए ले जाया गया था.
एक फेसबुक यूजर ने साध्वी प्रज्ञा ठाकुर की तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "गौ मूत्र पिलाओ भाई. गौ मूत्र पी कर कोरोना बीमारी खत्म करने के प्रवचन देने वाली प्रज्ञा ठाकुर को #AIIMS में भर्ती करवाया गया है. सांस लेने में तकलीफ है, ध्यान रहे ताली, थाली, शंख बजाने के सारे अभियान पूरे हो जाने के बाद अब भरोसा अस्पताल,दवाई पर ही किया है"
फेसबुक और ट्विटर पर ये तस्वीर काफी वायरल है. पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
क्या है सच्चाई?
रिवर्स सर्च करने पर हमें ये तस्वीर 'द हिंदू' की वेबसाइट पर मिली जो 10 जनवरी 2013 को एक न्यूज आर्टिकल में इस्तेमाल की गई है. तस्वीर के नीचे दी गई जानकारी के मुताबिक, ये तस्वीर 9 जनवरी, 2013 को खींची गई थी जब प्रज्ञा ठाकुर को भोपाल के जवाहरलाल नेहरू कैंसर अस्पताल में चिकित्सा परीक्षण के लिए ले जाया जा रहा था.
प्रज्ञा ठाकुर की वर्तमान स्थिति पता करने के लिए हमने उनके PRO संदीप श्रीवास्तव से संपर्क किया. संदीप ने हमें बताया कि प्रज्ञा ठाकुर बिल्कुल स्वस्थ हैं और उनकी तबियत खराब होने वाली ये खबर फर्जी है.
साध्वी प्रज्ञा के सोशल मीडिया अकाउंट्स खंगालने पर हमें उनके फेसबुक पेज पर आज 28 मई ही की कुछ तस्वीरें मिलीं जिसमें वे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ बैठी दिख रही हैं. ये तस्वीरें मध्य प्रदेश के सीहोर में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण को लेकर हुई समीक्षा बैठक की है.
हालांकि, ये सच है कि बीते मार्च में प्रज्ञा ठाकुर की तबियत खराब होने पर उन्हें भोपाल से एयरलिफ्ट करके मुंबई ले जाया गया था. 'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के मुताबिक, साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को सांस लेने में तकलीफ होने के कारण 6 मार्च 2021 को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
कौन हैं साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर?
साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर मध्य प्रदेश के भोपाल से भाजपा संसद हैं. साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में हराया था. साध्वी प्रज्ञा 29 सितंबर 2008 में हुए मालेगांव विस्फोट कांड में आरोपी हैं.
पड़ताल से ये साफ हो जाता है कि हाल ही में साध्वी प्रज्ञा ठाकुर को AIIMS अस्पताल नहीं ले जाया गया है. दरअसल, गलत दावों के साथ 8 साल पुरानी तस्वीर को अभी का बताकर भ्रम फैलाने की कोशिश की जा रही है. (सोनाली खट्टा के इनपुट के साथ)