नए साल के मौके पर इंदौर पुलिस ने स्टैंडअप कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी और उनके साथियों को धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप में गिरफ्तार किया. इंदौर में 'हिंद रक्षक संगठन' चलाने वाले एकलव्य गौड़ ने आरोप लगाया कि मुनव्वर ने एक कैफे में गृह मंत्री अमित शाह और हिंदू भगवानों पर भद्दा मजाक किया. मुनव्वर के शो में एकलव्य अपने साथियों के साथ पहुंचे थे और वहीं पर ये हंगामा खड़ा हुआ. मुनव्वर सहित सभी आरोपियों की कोर्ट में पेशी हुई जिसके बाद उनको न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.
अब इसी को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. दावा किया जा रहा है कि वकीलों ने कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी की हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने पर पिटाई की. वीडियो में एक व्यक्ति दो पुलिसकर्मियों के साथ बाइक पर बैठते हुए दिख रहा है. पुलिसकर्मी जैसे ही बाइक आगे बढ़ाता है, पास खड़े लोगों में से एक आदमी आता है और बीच में बैठे व्यक्ति को गाली देते हुए पीटना शुरू कर देता है.
वीडियो के साथ लोग कैप्शन में लिख रहे हैं, "#हिन्दू #देवी #देवाताओ को गालियां देने वाले #विधर्मी शांतिदूत कॉमेडियन #मुन्नवर_फारूकी को आज सुबह #राष्ट्रवादीयों ने धोया और शाम होते होते राष्ट्रवादी वकीलों ने भी ठोक दिया, अब हिन्दू जाग रहा है अपने धर्म, देवी देवताओं का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। #जय_श्री_राम".
इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह सच नहीं है. वीडियो में दिख रहा व्यक्ति कॉमेडियन मुनव्वर फारूकी नहीं बल्कि उनके साथी सदाकत खान हैं. सदाकत भी इस मामले को लेकर इंदौर में मुनव्वर के साथ हिरासत में हैं. हालांकि ऐसी कुछ खबरें जरूर आई हैं कि मुनव्वर के शो वाले दिन उनके साथ भी मारपीट हुई थी.
वीडियो भ्रामक दावे के साथ फेसबुक और ट्विटर पर काफी शेयर हो रहा है. वायरल वीडियो का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.
खोजने पर हमें इस वीडियो को लेकर 'एनडीटीवी' की एक खबर मिली. खबर में बताया गया है कि मुनव्वर के दोस्त सदाकत भी इस मामले में गिरफ्तार हुए थे. सदाकत को जब कोर्ट में पेश किया गया उस वक्त कोर्ट परिसर में पुलिस की मौजूदगी में एक आदमी ने उन्हें मुनव्वर समझकर पीट दिया.
'NYOOOZ UP- Uttarakhand' नाम के एक यूट्यूब चैनल ने भी इस वीडियो का लंबा वर्जन 2 जनवरी को अपलोड किया था. यहां पर भी यही जानकारी दी गई है कि वीडियो में जिस व्यक्ति के साथ मारपीट होती दिख रही है वो मुनव्वर फारूकी का दोस्त है.
अगर वीडियो में दिख रहे व्यक्ति और मुनव्वर फारूकी की शक्ल मिलाएं तो साफ समझ में आता है कि दोनों अलग-अलग व्यक्ति हैं.
"द टाइम्स ऑफ इंडिया" की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इंदौर पुलिस ने भी ये कहा है कि वायरल वीडियो में पुलिस के साथ मुनव्वर का दोस्त है.
अगर बात करें मुनव्वर के साथ मारपीट की, तो ये बात कुछ खबरों में जरूर लिखी है. पत्रिका की एक खबर के अनुसार, 1 जनवरी को इंदौर के मुनरो कैफे में हुए इस बवाल के दौरान एकलव्य गौड़ के साथियों ने मुनव्वर के साथ मारपीट की थी. लेकिन इस बात से एकलव्य ने इनकार कर दिया था. बता दें कि एकलव्य गौड़ इंदौर से बीजेपी विधायक मालिनी गौड़ के बेटे हैं.