Advertisement

फैक्ट चेक: अवैध संबंध के शक में पत्नी ने पति को चप्पलों से पीटा, "लव जिहाद" का एंगल देकर वीडियो वायरल

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में बुर्का पहने एक महिला को किसी जिम के बाहर एक आदमी और एक दूसरी महिला को चप्पलों से पीटते देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भोपाल में दो पत्नियां होने के बावजूद भी मुस्लिम युवक "लव जिहाद" कर रहा था. जैसे ही युवक की पत्नियों को जानकारी मिली तो उन्होंने जिम में अपने पति और उसकी हिंदू गर्लफ्रेंड की पिटाई कर दी.
सच्चाई
ये मामला भोपाल का ही है लेकिन इसमें "लव जिहाद" जैसी कोई बात नहीं है. ये दावा भी झूठा है कि आदमी की दो पत्नियां हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 19 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:47 PM IST

"दो पत्नियां होने के बावजूद भी मुस्लिम युवक कर रहा था "लव जिहाद". जैसे ही युवक की पत्नियों को जानकारी मिली तो उन्होंने जिम में ही पिटाई कर दी. प्रशंसनीय कार्य करने वाली मुस्लिम बहनों को हृदय से धन्यवाद".  

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे मारपीट के एक वीडियो के साथ कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है. वीडियो में बुर्का पहने एक महिला को किसी जिम के बाहर एक आदमी और एक दूसरी महिला को चप्पलों से पीटते देखा जा सकता है. मार खा रहा आदमी अपनी साथी महिला को बचाने की कोशिश कर रहा है, लेकिन बुर्का वाली महिला रुकने को राजी नहीं है. वीडियो में पिटाई कर रही महिला के साथ बुर्के में एक अन्य महिला भी नजर आ रही है.

Advertisement

कुछ पोस्ट में इस वीडियो को भोपाल का बताया गया है. यूजर्स लिख रहे हैं कि इन मुस्लिम महिलाओं के जागरूक होने के कारण उन्हें अपने पति का एक हिंदू महिला से चल रहे अवैध संबंध का पता चल गया. लोगों ने हिंदू महिला के शादीशुदा होने का दावा भी किया है. फेसबुक पर कईं लोगों ने वीडियो से जुड़ी पोस्ट साझा की हैं.

क्या है सच्चाई?
इंडिया टुडे ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया गया दावा भ्रामक है. यह मामला भोपाल का ही है लेकिन इसमें "लव जिहाद" जैसी कोई बात नहीं है. यह सच है कि वीडियो में बुर्काधारी महिला अपने पति और उसकी कथित गर्लफ्रेंड को अवैध संबंध के शक में पीट रही है, लेकिन ये तीनों मुस्लिम समुदाय से ही हैं. ये दावा भी झूठा है कि आदमी की दो पत्नियां हैं.

Advertisement

यह मामला हाल ही का है जिसका वीडियो जमकर वायरल हो रहा है. "दैनिक भास्कर" के अनुसार, मामला भोपाल के कोहेफिजा इलाके का और 15 अक्टूबर का है. उरबा शाही नाम की एक महिला को अपने पति तलहा शमीम पर किसी और से अफेयर होने का शक था. शक के चलते महिला ने एक दिन अपने पति का पीछा किया और किसी और महिला के साथ एक जिम में रंगे हाथ पकड़ लिया. महिला के साथ उसकी बहन फिजा भी थी.

इसके बाद जिम में महिला ने अपने पति और उसकी कथित प्रेमिका पर चप्पलें बरसा दीं. वहीं पति दूसरी महिला के साथ संबंध होने को लेकर इनकार करता रहा. मामले में पुलिस ने दोनों तरफ से केस दर्ज किया है. "एमपी ब्रेकिंग न्यूज" नाम के एक पोर्टल की खबर में यह भी बताया गया है कि पति-पत्नी के बीच दहेज एक्ट और तीन तलाक का केस चल रहा है. तलाक वाली बात वीडियो के आखिर में सुनी भी जा सकती है.

जानकारी को पुख्ता करने के लिए हमने कोहेफिजा पुलिस टीआई अनिल वाजपाई से बात की. उन्होंने इस बात की पुष्टि कर दी कि इस मामले में "लव जिहाद" या कोई भी सांप्रदायिक एंगल नहीं है. अनिल वाजपाई के मुताबिक, तीनों व्यक्तियों में से कोई भी हिंदू नहीं है. तीनों ही मुस्लिम हैं. पुरुष की दो पत्नियां होने वाली बात भी गलत है. हालांकि, इंस्पेक्टर का कहना था कि यह सच है कि पुरुष की कथित प्रेमिका भी शादीशुदा है और उसका भी तलाक होने वाला है.

Advertisement

यहां हमारी पड़ताल में स्पष्ट हो जाता है कि वीडियो को सांप्रदायिक रंग देकर वायरल किया जा रहा है. यह मामला एक ही समुदाय के तीन लोगों से जुड़ा है. इसमें लव जिहाद जैसा कुछ नहीं है.

 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement