Advertisement

फैक्ट चेक: भारत-पाकिस्तान मैच के चलते गलत दावे के साथ वायरल हुई छह साल पुरानी फोटो

दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों टीमों के बीच हुई ये टक्कर खबरों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर भी वायरल है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में एक आदमी को भारतीय टीम की जर्सी पहने एक लड़की के साथ देखा जा सकता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी पहने लड़का और भारतीय टीम की जर्सी पहने लड़की की ये फोटो 24 अक्टूबर को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ली गई थी.
सच्चाई
फोटो छह साल पुरानी है. इसे आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एडिलेड में खींचा गया था.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 26 अक्टूबर 2021,
  • अपडेटेड 11:19 PM IST

दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच को दो दिन बीत चुके हैं, लेकिन अभी भी दोनों टीमों के बीच हुई ये टक्कर खबरों में बनी हुई है. सोशल मीडिया पर इससे जुड़ी कई पोस्ट वायरल हो रही हैं. इन्हीं में से एक तस्वीर भी वायरल है जिसमें पाकिस्तान क्रिकेट टीम की जर्सी में एक आदमी को भारतीय टीम की जर्सी पहने एक लड़की के साथ देखा जा सकता है. आदमी ने पाकिस्तान का झंडा पकड़ा हुआ है और लड़की ने भारत का.

Advertisement

दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीर दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान ली गई थी. कुछ यूजर्स दक्षिणपंथी लोगों पर तंज करते हुए लिख रहे हैं कि "दुबई में लव जिहाद हो रहा है, अब भक्त क्या करेंगे".

इसी तरह के अलग-अलग कैप्शन के साथ यह तस्वीर फेसबुक और ट्विटर पर वायरल है. वायरल ट्वीट का आर्काइव यहां 
देखा जा सकता है.

क्या है सच्चाई

इंडिया टुडे ने पाया कि पोस्ट में गलत दावा किया जा रहा है. यह तस्वीर 2015 में ऑस्ट्रेलिया में ली गई थी.

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर हमें क्रिकेट से जुड़ी ऐसी कई वेबसाइट मिलीं जहां यह तस्वीर मौजूद थी. फरवरी 2015 में प्रकाशित "क्रिकेट कंट्री" वेबसाइट के एक आर्टिकल में तस्वीर का इस्तेमाल किया गया था. यहां बताया गया था कि तस्वीर ऑस्ट्रेलिया के एडिलेड में ली गई थी. यहां फोटो का क्रेडिट "गेटी इमेजेज" को दिया गया है.  

Advertisement

खोजने पर हमें "गेटी इमेजेस" की वेबसाइट पर भी ये तस्वीर मिल गई. गेटी इमेजेज के मुताबिक, फोटो आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2015 के भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान एडिलेड में ली गई थी. फोटो में दिख रहे पुरुष और महिला भारत-पाकिस्तान समर्थक थे. अन्य खबरों में इन दोनों की कुछ और तस्वीरें भी देखी जा सकती हैं. इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को 76 रनों से हराया था.

यहां इस बात की पुष्टि हो जाती है कि वायरल हो रही इस तस्वीर का 24 अक्टूबर को दुबई में हुए भारत-पाकिस्तान मैच से कोई संबंध नहीं है. छह साल से ज्यादा पुरानी फोटो को भारत-पाकिस्तान मैच की आड़ में शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement