Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तान में बैठा फर्जी चाइना एक्सपर्ट फैला रहा भारतीय सुखोई मार गिराने की झूठी खबर

भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एक तथाकथित चीनी कॉलमनिस्ट झोंग शिन ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने तिब्बत में भारत के सुखोई Su-30 लड़ाकू विमान को मार गिराया है. जानते हैं क्या है सच्चाई.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चीन मामलों के एक एक्सपर्ट ने दावा किया है कि पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने तिब्बत में भारत के सुखोई Su-30 लड़ाकू विमान को मार गिराया है.
सच्चाई
ये दावा पूरी तरह बकवास है. ये ट्वीट एक फर्जी अकाउंट से किया गया है जो किसी और के नाम पर बना है. इस अकाउंट से लगातार भारत विरोधी प्रोपेगैंडा फैलाया जाता है.
बालकृष्ण/ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 07 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 9:02 PM IST

भारत और चीन के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच एक तथाकथित चीनी कॉलमनिस्ट झोंग शिन ने दावा किया है कि चीन की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी एयर फोर्स (PLAAF) ने तिब्बत में भारत के सुखोई Su-30 लड़ाकू विमान को मार गिराया है.

सोशल मीडिया पर कई यूजर्स एक ट्वीट शेयर कर रहे हैं, जिसमें लिखा है, “ब्रेकिंग न्यूज: हमारी वायु सेना ने तिब्बत में भारतीय लड़ाकू जेट सुखोई su-30 को मार गिराया”. पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

हालांकि, इस तरह की किसी घटना के बारे में न तो भारत या न ही चीन की सरकार ने कोई बयान जारी किया है और न ही किसी विश्वसनीय मीडिया संस्थान ने कोई रिपोर्ट दी है. भारत सरकार के सूचना विभाग 'प्रेस इंफॉर्मेशन ब्यूरो' (PIB) ने इस दावे को फर्जी बताते हुए कहा है कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) AFWA ने “झोंग शिन” नाम के इस ट्विटर यूजर का विस्तृत फोरेंसिक विश्लेषण किया, जो अपने बारे में दावा करता है कि वह अमेरिका में टेक्सास के चाइना ग्रोव में रहता है. हालांकि, हमने पाया कि इस शख्स के पाकिस्तान का होने की सबसे ज्यादा संभावना है जो भारत के खिलाफ फर्जी खबरें फैलाता है.

कई ऐसे संकेत हैं जो इशारा करते हैं कि यह व्यक्ति अपनी पहचान और लोकेशन के बारे में झूठ बोल रहा है. आइए हम आठ ऐसे बिंदुओं पर नजर डालते हैं जो इसकी सच्चाई सामने लाते हैं.
 
1. हास्यास्पद अंग्रेजी

Advertisement

ट्विटर हैंडल “@ZhongXN” के बायो के मुताबिक, ये व्यक्ति चीन का कॉलमनिस्ट है जो चीन और पाकिस्तानी मामलों का जानकार है, लेकिन इसके बायो सेक्शन में ही “current affairs” की गलत स्पेलिंग “current affair” लिखी है.  

अपने एक ट्वीट में ये व्यक्ति चीनी होने का दावा करता है, लेकिन “Chinese” को “Chines” लिखता है. यहां तक कि सुखोई वाले ट्वीट में भी उसने फाइटर जेट को “मार गिराने” के लिए “shutdown” शब्द का इस्तेमाल किया है!  
 
ट्विटर बायो के अनुसार, ये ट्विटर प्रोफाइल शुक्रवार, 20 मार्च, 2020 को बनाई गई है. इससे 6 अक्टूबर तक सिर्फ 43 ट्वीट किए गए हैं.

2. मेड इन चाइना?

चीन का ये कथित स्तंभकार “झोंग शिन” सिर्फ छह वेरीफाइड ट्विटर हैंडल को फॉलो करता है, इनमें से ज्यादातर मीडिया संगठनों से संबंधित हैं. ये अजीब है कि यह व्यक्ति “Ecns.cn” को छोड़कर, चीन से संबंधित किसी भी व्यक्ति या संगठन को फॉलो नहीं करता.

यहां तक कि ये व्यक्ति चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग, चीनी विदेश मंत्रालय या बीजिंग के मुखपत्र “ग्लोबल टाइम्स” को भी फॉलो नहीं करता है.

3. भारतीय सेना प्रमुख की फर्जी तस्वीर

इस आदमी ने 25 अगस्त को भारतीय सेना प्रमुख जनरल दलबीर सिंह सुहाग की एक फर्जी तस्वीर शेयर की, जो असली तस्वीर में छेड़छाड़ करके बनाई गई थी. संभवतः उसने जनरल सुहाग को मौजूदा चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत समझ लिया, क्योंकि कैप्शन में उसने उन्हें “रावत” लिखा है.
 
जनरल सुहाग की असली तस्वीर “Firstpost” के इस लेख में देखी जा सकती है.  

Advertisement

4. चोरी की प्रोफाइल पिक्चर

ट्विटर हैंडल “@ZhongXN” ने जो प्रोफाइल पिक्चर इस्तेमाल की है, वह अमेरिका के कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में सोशियोलॉजी के प्रोफेसर फेंग वांग की है. जब हमने तस्वीर को रिवर्स सर्च किया तो हमें प्रोफेसर वांग की यही तस्वीर एक एजुकेशनल वेबसाइट पर मिली.

AFWA ने प्रोफेसर फेंग वांग से संपर्क किया तो उन्होंने कंफर्म किया कि इस ट्विटर हैंडल पर इस्तेमाल तस्वीर उन्हीं की है और एक दशक से ज्यादा पुरानी है. प्रो वांग ने कहा, "उस समय, मैं बीजिंग के Tsinghua विश्वविद्यालय में Brookings-Tsinghua सेंटर फॉर पब्लिक पॉलिसी के निदेशक के रूप में काम कर रहा था." इसे फ्रॉड बताते हुए उन्होंने कहा कि वे इस बारे में ट्विटर को रिपोर्ट करेंगे.

5. ज्यादातर ट्वीट पाकिस्तान के बारे में

ये यूजर टेक्सास में रहने का दावा करता है, लेकिन अमेरिका के बारे में इसका एक भी ट्वीट नहीं है. इसके ज्यादातर ट्वीट पाकिस्तान या चीन के बारे में हैं.
 
“thevisualized.com” वेबसाइट से मिले डेटा के अनुसार, इस अकाउंट से सबसे ज्यादा बार #pakistan और #imrankhanvoiceofpeace जैसे हैशटैग का इस्तेमाल किया गया है.

6. ज्यादातर फॉलोवर लाहौर और कराची से

ट्विटर बायो के मुताबिक, ये व्यक्ति टेक्सास, अमेरिका के चाइना ग्रोव में रहने का दावा करता है. लेकिन जब हमने इस ट्विटर हैंडल को “Followerwonk” वेबसाइट पर सर्च किया तो पाया कि इसके ज्यादातर फॉलोवर की लोकेशन अमेरिका नहीं, बल्कि पाकिस्तान की है. पाकिस्तान में भी इसके ज्यादातर फॉलोवर लाहौर और कराची से हैं.  

Advertisement

ये ऐप जियोग्राफिकल लोकेशन पता करने के लिए ट्विटर ऐप में लोकेशन फील्ड का इस्तेमाल करता है जो हमेशा सही नहीं होता, लेकिन ये संभावना नहीं है कि इस व्यक्ति के सभी फॉलोवर्स की लोकेशन का डेटा गलत हो. इससे भी पता चलता है कि ये यूजर पाकिस्तान का है.
 
7. बार-बार ट्विटर हैंडल बदलना

हर ट्विटर अकाउंट की एक परमानेंट आईडी होती है. ट्विटर हैंडल को कई बार बदला जा सकता है लेकिन आईडी वही रहती है.  
 
हमने “Tweetbeaver” की मदद से इस ट्विटर अकाउंट की आईडी पता की और उसे गूगल पर सर्च किया. ये आईडी है, “1241027886594875393”. इस आईडी से हमें पता चला कि इससे पहले ये व्यक्ति अपना नाम “Hui Yin” और फिर “Zhong Xin” रख चुका है. उस वक्त इसके क्रमश: 226 और 967 फॉलोवर थे.

8. अटपटे वक्त पर ट्वीट करना

ये जानने के लिए कि ये अकाउंट सबसे ज्यादा कब एक्टिव रहता है, हमने वे​बसाइट “foller.me” का इस्तेमाल किया. इस वेबसाइट से किसी यूजर के एक्टिव रहने के ​समय के बारे में मोटा-मोटा आइडिया मिल जाता है. लेकिन ये डेटा यूनिवर्सल टाइम कोऑर्डिनेटेड (UTC) सिस्टम में है.  

अगर हम मानें कि ये व्यक्ति टेक्सास में रहता है तो इसकी ज्यादातर एक्टिविटी रात को 3 बजे से सुबह 6 बजे के बीच है. ये टाइमिंग असंभव तो नहीं है लेकिन अटपटी है. हालांकि, इसकी टाइमिंग को पाकिस्तान के हिसाब से देखें तो इसके ज्यादातर ​ट्वीट दिन के 1 बजे से लेकर 4 बजे के बीच के हैं.

Advertisement

इससे भी ये पता चलता है कि ये व्यक्ति अमेरिका में रहने का दावा करता है, लेकिन संभवत: ये पाकिस्तान में रहता है.
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement