भारी बारिश के चलते यूपी, बिहार समेत देश के कई राज्य बुरी तरह प्रभावित हैं. बिहार में तो बाढ़ ने कहर बरपा रखा है. सोशल मीडिया पर इसी से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि एक ट्रेन की पटरी के नीचे से तेज रफ्तार से पानी बह रहा है. पटरी के दोनों तरफ का इलाका पानी से लबालब भरा हुआ है. वीडियो शेयर करते हुए लोग दावा कर रहे हैं कि बिहार में बाढ़ के चलते रतनपुर व जमालपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी के नीचे का हिस्सा पानी में बह गया है.
'News इंडिया11 बिहार झारखंड' ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "बिहार में बाढ़ का कहर जारी, रतनपुर व जमालपुर रेलवे स्टेशन के बीच रेलवे पटरी के नीचे का हिस्सा बहा".
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल हो रहा वीडियो मध्य प्रदेश के शिवपुरी-मोहना जिले के बीच का है, जहां भारी बारिश के चलते रेलवे ट्रैक तहस-नहस हो गया था. हालांकि, ये भी सही है कि बिहार में लगातार बारिश के चलते ट्रेन की कई पटरियां डूबी हुई हैं, जिसके चलते कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.
हमारी पड़ताल
वायरल वीडियो के कीफ़्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'बंसल न्यूज' के यूट्यूब चैनल पर 4 अगस्त, 2021 को अपलोड किया गया एक वीडियो मिला. 1 मिनट 33 सेकेंड के इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले हिस्से को 25वें सेकेंड से देखा जा सकता है. खबर के मुताबिक, मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में भारी बारिश के कारण शिवपुरी-मोहना के बीच एक रेलवे ट्रैक के नीचे की गिट्टी और मिट्टी पानी में बह गई और इस वजह से ट्रैक तहस-नहस हो गया था. इस कारण कई ट्रेनों की आवाजाही ठप पड़ गई थी.
हमें 'नई दुनिया' की 4 अगस्त को प्रकाशित एक रिपोर्ट भी मिली, जिसमें वायरल वीडियो से लिए गए एक स्क्रीनशॉट का इस्तेमाल किया गया है. इस रिपोर्ट में भी इस क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक को मोहना के पास का बताया गया है.
हालांकि, ये बात सही है कि बिहार में भी बाढ़ के कारण भागलपुर रेलखंड पर ट्रेनों का संचालन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. सुल्तानगंज से रतनपुर तक पटरियां पानी में डूबी हैं. कई जगह रेलवे ट्रैक धंसने की भी खबरें हैं. इसी कारण कई ट्रेनों को निरस्त किया गया है तो कुछ के मार्ग बदले गए हैं.
हमारी पड़ताल में ये साफ हो जाता है कि वायरल हो रहा क्षतिग्रस्त रेलवे ट्रैक का वीडियो बिहार का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश के शिवपुरी-मोहना जिले का है.
(सौरभ भटनागर के इनपुट के साथ)