Advertisement

फैक्ट चेक: प्रियंका की गंगा यात्रा से जुड़ी ये तस्वीर फर्जी

फेसबुक पोस्ट में गंगा नदी की दो पुरानी तस्वीरों को दिखाया गया, एक में गंगा में खूब गंदगी दिख रही है, जबकि दूसरी फोटो अभी की बताई गई है जिसके एक कोने में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पानी पीती नजर आ रही है. सोशल मीडिया के कई ग्रुप जैसे आरएसएस, एक कदम हिन्दू राष्ट्र की ओर, वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी 2019, पेज पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
जो 60 सालों में नहीं हुआ था वो हुआ, गंगा पिछले पांच सालों में साफ हो गई.
सच्चाई
पोस्ट में इस्तेमाल किए गए नदी के दोनों फोटो पांच साल से ज्यादा पुराने हैं जिसमें सॉफ्टवेयर की मदद से प्रियंका की तस्वीर लगाई गई है.
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 22 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 3:19 PM IST

पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रयागराज से वाराणसी तक गंगा में बोट यात्रा की, अब उसी यात्रा को जोड़कर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई. इस पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि गंगा नदी स्वच्छ हो गई हैं. पोस्ट का शीर्षक है “गंगा मैया तब और अब...60 साल बनाम 5 साल”

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वायरल तस्वीर न सिर्फ पुरानी हैं बल्कि उसमें सॉफ्टवेयर की मदद से प्रियंका की तस्वीर जोड़ी गई है.

Advertisement

फेसबुक पोस्ट में गंगा नदी की दो पुरानी तस्वीरों को दिखाया गया, एक में गंगा में खूब गंदगी दिख रही है, जबकि दूसरी फोटो अभी की बताई गई है जिसके एक कोने में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पानी पीती नजर आ रही है. सोशल मीडिया के कई ग्रुप जैसे आरएसएस, एक कदम हिन्दू राष्ट्र की ओर, वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी 2019, पेज पर ये पोस्ट काफी वायरल हो रही है. फेसबुक यूजर सुरेश सैनी ने ये पोस्ट 20 मार्च को अपलोड किया जिसमें दो फोटो है. एक फोटो पर अंग्रेज़ी में लिखा है “देन” यानी कि “तब का”.इस फोटो में जो नदी दिख रही है, वो कचरे से भरी है. वहीं उसके नीचे जो फोटो है उसमें बेहद साफ बहती नदी दिख रही है जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा पानी पीती नजर आ रही है.

Advertisement

ये फेसबुक पोस्ट यहां देखी जा सकती है जिसे कि इस स्टोरी के फाइल किए जाने तक करीब 300 बार शेयर किया जा चुका है. यही पोस्ट कई और सोशल मीडिया यूजर्स ने भी इस्तेमाल किया है जो यहां देखा जा सकता है.

इस पोस्ट की जांच के लिए दोनों फोटो को अलग-अलग काटकर रिवर्स सर्च किया गया. पहली फोटो जिसमें सिर्फ गंदगी नजर आ रही है, वो बनारस में 2009 में खींची गई थी. इस बात की तसदीक यहां की जा सकती है.

वहीं दूसरी फोटो, जिसमें नदी बेहद साफ सुथरी नज़र आ रही है, उसको भी कुछ इसी तरह रिवर्स सर्च किया गया. ये फोटो भी पहली फोटो की तरह कई बार अलग-अलग जगहों पर इस्तेमाल की गई है.

रिवर्स सर्च में पता चला की 2012 के इस पोस्ट में इस फोटो का इस्तेमाल सबसे पहले किया गया था. दरअसल ये फोटो हरिद्वार की है और इसे एक विदेशी महिला ने खींचा था जो ऋषिकेश और हरिद्वार घूमने आई थी. विदेशी महिला ने अपनी यात्रा का जिक्र और उस समय के फोटो, अपने ब्लॉग में डाले थे जिन्हें यहां देखा जा सकता है.

इस फोटो में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का फोटो अलग से लगाया गया है जो प्रयागराज का है. संगम पर प्रार्थना के बाद गंगा नदी का पानी पीतीं कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा का फोटो यहां देखी जा सकती है.

Advertisement

रिवर्स सर्च से यह साबित होता है कि जिस फोटो में प्रियंका वाड्रा का फोटो लगाया गया है वो पुरानी तस्वीरों को मिलाकर तैयार की गई हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement