Advertisement

फैक्ट चेक: गुजरातियों को ‘धमकाने वाला’ केजरीवाल का ये वायरल वीडियो एडिटेड है

आम आदमी पार्टी गुजरात में पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है. इसी बीच आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लेकिन केजरीवाल के बयान का ये वीडियो अधूरा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल गुजरात के लोगों को धमकी दे रहे हैं कि अगर किसी ने उनका विरोध किया तो वो उसे कुचल देंगे.
सच्चाई
केजरीवाल के भाषण के वीडियो में से अमित शाह के जिक्र वाला हिस्सा एडिट करके हटा दिया गया है और बाकी हिस्सा वायरल हो रहा है.
सुमित कुमार दुबे
  • नई दिल्ली ,
  • 04 अक्टूबर 2022,
  • अपडेटेड 6:51 PM IST

पंजाब विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी कामयाबी के बाद अब आम आदमी पार्टी गुजरात में पूरे दमखम के साथ चुनाव प्रचार में जुटी है. सूबे में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं और ‘आप’ यहां खुद को बीजेपी के विकल्प के तौर पर पेश कर रही है. इसी बीच ‘आप’ के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. 

Advertisement

इसमें वो कहते दिख रहे हैं, “अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो मैं कुचल दूंगा. और गुजरात वालों, जो कर सकते हो, मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो. मेरे को याद आ रही है.” 

कुछ लोगों का कहना है कि केजरीवाल इस वीडियो में गुजरात के लोगों को धमका रहे हैं. 

 

 

13 सेकेंड के इस वीडियो को शेयर करते हुए एक फेसबुक यूजर ने लिखा, “गुजरात वालो मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो. गुजरातियों को धमकी देने वाला फर्जीवाल आज उन्ही से वोट मांग रहा है.”

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि केजरीवाल के बयान का ये वीडियो अधूरा है. साल 2016 में गृह मंत्री अमित शाह के लिए कही गई उनकी बात को एडिट करके कुछ इस तरह से वायरल किया जा रहा जिससे ऐसा लग सकता है कि वो गुजरात के लोगों को धमकी दे रहे हैं. 

Advertisement


कैसे पता लगाई सच्चाई?  

कीवर्ड सर्च के जरिए हमें आम आदमी पार्टी के यूट्यूब चैनल पर 18 अक्टूबर, 2016 को अपलोड किया गया केजरीवाल का वो भाषण मिल गया जिसका एक हिस्सा इस समय वायरल हो रहा है. 

गुजरात के सूरत में दिए गए इस भाषण में केजरीवाल उस वक्त के बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहते हैं, “गुजरात की मुख्यमंत्री आनंदीबेन थीं. उन्हें बदलकर वो विजय रुपाणी को ले आए. जो अमित शाह कहते हैं विजय रुपाणी वही करते हैं. तो अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है कि मैं तो गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. अगर मेरे खिलाफ विरोध करोगे तो कुचल दूंगा. और गुजरात वालों, जो कर सकते हो मेरा बिगाड़ सकते हो तो बिगाड़ लो.” 

केजरीवाल के इस पूरे बयान में से अमित शाह के जिक्र वाला हिस्सा एडिट करके हटा दिय़ा गया है और बाकी बयान वायरल हो रहा है. 

इससे पहले भी केजरीवाल के वीडियो का ये हिस्सा वायरल हुआ था और साल 2021 में आम आदमी पार्टी की गुजरात यूनिट के ट्विटर हैंडल से भी इस वीडियो को एडिटेड बताया गया था.   

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement