Advertisement

फैक्ट चेक: बीजेपी नेता पर हमले के इस वीडियो का किसान आंदोलन से नहीं है कोई संबंध

वीडियो में भीड़ के बीच पगड़ी पहने हुए एक आदमी नजर आ रहा है. भीड़ में से अचानक एक व्यक्ति पगड़ी वाले आदमी के चेहरे पर कालिख पोत देता है और पीछे से एक आदमी उसे जूता मारने लगता है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हरियाणा में किसान विधेयकों के विरोध में किसानों ने बीजेपी नेता सत्यम सिंह को पीटा.
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2016 का है जब हरियाणा के कुरुक्षेत्र से सांसद राजकुमार सैनी पर कुछ लोगों ने हमला किया था और उनके मुंह पर स्याही पोत दी थी.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 26 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 9:03 PM IST

केंद्र सरकार की ओर से लाए गए कृषि विधेयकों को लेकर किसानों का विरोध थम नहीं रहा है. 25 सितंबर को किसानों ने बिल के विरोध में भारत बंद का ऐलान किया. कई जगहों से चक्का जाम की खबरें भी आईं. इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ लोग एक आदमी के साथ मारपीट करते दिख रहे हैं. कटाक्ष करते हुए दावा किया जा रहा है कि किसान बिल के विरोध में हरियाणा में एक बीजेपी नेता को पीट दिया गया.

Advertisement

वीडियो में भीड़ के बीच पगड़ी पहने हुए एक आदमी नजर आ रहा है. भीड़ में से अचानक एक व्यक्ति पगड़ी वाले आदमी के चेहरे पर कालिख पोत देता है और पीछे से एक आदमी उसे जूता मारने लगता है. वीडियो से जुड़े कैप्शन में लिखा है- "हरियाणा किसान बिल के रुझान आने लगे। पहला भूमि सूजन भाजपा नेता सत्यम सिंह का... जोरदार स्वागत किसानों द्वारा भाजपा कार्यालय में घुस कर."

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा गलत है. ये वीडियो 2016 का है और इसका फिलहाल चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है. फेसबुक पर कई और भी लोगों ने इस वीडियो को गलत दावे के साथ पोस्ट किया है. वायरल पोस्ट का आर्काइव यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

वीडियो के एक कीफ्रेम को हमने यांडेक्स पर खोजा तो हमें ये वीडियो यूट्यूब पर मिला. यहां पर इस वीडियो को 5 नवंबर 2016 को अपलोड किया गया था. यूट्यूब वीडियो के मुताबिक, ये हमला जाट समुदाय के लड़कों ने कुरुक्षेत्र के सांसद राजकुमार सैनी पर किया था. कुछ कीवर्ड की मदद से हमें ये वीडियो 'KADAK' नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल पर भी मिला. यहां पर भी वीडियो को नवंबर 2016 में राजकुमार सैनी पर हमले का वीडियो बताकर अपलोड किया गया था.

न्यूज वेबसाइट ‘inkhabar’ के अनुसार, ये घटना 16 अक्टूबर 2016 को कुरूक्षेत्र के क्षत्रिय धर्मशाला में हुई थी. राजकुमार सैनी यहां एक सभा करने के लिए आये थे. इस दौरान सेल्फी लेने के बहाने कुछ लड़कों ने सैनी के चेहरे पर स्याही पोत दी और हाथापाई की. सैनी के समर्थकों ने आरोपी युवकों को मौके पर ही पकड़ कर उनकी जमकर पिटाई की थी. बाद में इन युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था. इस घटना का वीडियो नवंबर में सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.

‘अमर उजाला’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि राजकुमार सैनी जाट आरक्षण के खिलाफ लगातार बयानबाजी करते आ रहे थे और इसी के कारण उन पर ये हमला हुआ. राजकुमार सैनी 2014 से 2019 तक कुरुक्षेत्र के सांसद रहे थे.

Advertisement

हमारी पड़ताल में ये बात साफ हो जाती है कि वायरल पोस्ट भ्रामक है. ये वीडियो चार साल पुराना है और इसका अभी चल रहे किसान आंदोलन से कोई लेना-देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement