Advertisement

फैक्ट चेक: हैदराबाद का नहीं है गड्ढे में गिरते हुए बाइक सवार का ये वीडियो

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार पानी से भरे गड्ढे में गिरता हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो को हैदराबाद का बताया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हैदराबाद का वीडियो जिसमें एक बाइक सवार पानी से भरे गड्ढे में गिरता हुआ दिख रहा है.
सच्चाई
ये वीडियो चार साल से ज्यादा पुराना है और ब्राजील के साओ पाउलो शहर का है.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 11 अक्टूबर 2019,
  • अपडेटेड 10:38 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक बाइक सवार पानी से भरे गड्ढे में गिरता हुआ देखा जा सकता है. इस वीडियो को हैदराबाद का बताया जा रहा है. वीडियो में दिख रहा है कि एक सड़क पर चारों तरफ पानी भरा हुआ है, जिसकी वजह से एक बाइक सवार अपनी बाइक सहित गड्ढे में गिर जाता है.

Advertisement

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वीडियो के साथ किया जा रहा दावा भ्रामक है. ये वीडियो चार साल से ज्यादा पुराना है और ब्राजील के साओ पाउलो शहर का है. हालांकि, इसी तरह का एक हादसा तीन साल पहले हैदराबाद में भी हुआ था.

Bandaru Ravikumar नाम के एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो को 2016 में शेयर किया था. अब इस वीडियो को भ्रामक दावे के साथ दोबारा शेयर किया जा रहा है. वीडियो को अभी तक 4,300 से भी ज्यादा लोग शेयर कर चुके हैं.

वायरल वीडियो के एक फ्रेम को जब हमने इंटरनेट पर रिवर्स सर्च किया तो हमें CBS News का एक यूट्यूब वीडियो मिला जिसमें वायरल वीडियो मौजूद था.

यूट्यूब वीडियो 27 जनवरी, 2015 को अपलोड हुआ था, जिसके मुताबिक ये हादसा ब्राजील के साओ पाउलो में हुआ था. हादसे के बाद बाइक को गड्ढे से टो ट्रक की मदद से निकाला गया था, जैसा कि यूट्यूब वीडियो में भी देखा जा सकता है. CBS News के मुताबिक, हादसे के बाद बाइक सवार को चोट नहीं आई थी.

Advertisement

भले ही वीडियो हैदराबाद का नहीं है, लेकिन ऐसा ही एक हादसा तीन साल पहले हैदराबाद में भी हुआ था. हमें इस हादसे का वीडियो भी मिला, जिसमें देखा सकता है कि कैसे एक बाइक सवार सड़क पर बने पानी से भरे एक गड्ढे में गिर जाता है. हादसे के बाद बाइक सवार को लोगों ने बचा लिया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement