Advertisement

फैक्ट चेक: जमीन धंसने का वायरल वीडियो भारत का नहीं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजी से भूस्खलन हो रहा है और कई पेड़ पहाड़ से नीचे गिरते दिख रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के अराकोट गांव की हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
उत्तराखंड में जमीन धंसने से तबाही हुई है और कई पेड़ पहाड़ों से नीचे गिर गए हैं.
सच्चाई
ये वीडियो भारत का नहीं है. जमीन धंसने की ये घटना फरवरी 2019 में बोलिविया में हुई थी.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 26 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 1:06 PM IST

भारत के कई हिस्सों में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. इनमें हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड भी शामिल हैं. इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें तेजी से भूस्खलन हो रहा है और कई पेड़ पहाड़ से नीचे गिरते दिख रहे हैं.

दावा किया जा रहा है कि ये तस्वीरें उत्तराखंड के उत्तर काशी जिले के अराकोट गांव की हैं. इस वीडियो में कई लोग बदहवास भागते दिख रहे हैं.

Advertisement

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह वीडियो भारत का नहीं है. यह तस्वीरें दक्षिण अमेरिकी देश बोलिविया की हैं, जहां इस साल फरवरी में यह हादसा हुआ था. पोस्ट का आर्काइव वर्जन यहां देखा जा सकता है.

भ्रामक दावे के साथ इस वीडियो को फेसबुक पर खूब शेयर किया जा रहा है.

इनविड टूल की मदद से जब हमने इस वीडियो के की फ्रेम्स को खोजा, तो हमें इस वायरल वीडियो से जुड़ी कई खबरें मिलीं. मशहूर अखबार The Guardian के मुताबिक ये हादसा बोलिविया की राजधानी सुकरा के उत्तर पूर्वी इलाके में भारी बारिश के चलते इसी साल फरवरी में हुआ था.

रिपोर्ट के मुताबिक इस हादसे में किसी की जान नहीं गई थी लेकिन एक दिन पहले ऐसे ही जमीन धंसने से कई गाड़ियां मिट्टी के नीचे दब गई थीं और उसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी.

Advertisement

हमें यूट्यूब पर न्यूज एजेंसी एपी का वीडियो मिला जिसमें इस हादसे का जिक्र था.

कई फेसबुक यूजर्स ने कमेंट में बताया कि यह वीडियो पुराना है और भारत का नहीं है. हालांकि यह वीडियो भारत का नहीं है, लेकिन बारिश के चलते यहां हालात खराब हैं. The Times of India की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल और उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते 31 लोगों की मौत हो चुकी है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement