Advertisement

फैक्ट चेक: दिल्ली में महीनों पहले लगी भीषण आग का वीडियो आगरा का बताकर वायरल

एक अफरा-तफरी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें आग की भीषण लपटें उठती दिखाई दे रही हैं. दावा है कि वीडियो आगरा का है. हालांकि, जांच में पता चला कि यह वीडियो आगरा का नहीं, बल्कि दिल्ली के अलीपुर में फरवरी 2024 में लगी आग का है. वायरल वीडियो के जरिए लोगों को गुमराह किया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
भीषण आग का ये वीडियो उत्तर प्रदेश के आगरा का है.
सच्चाई
ये वीडियो आगरा का नहीं, बल्कि दिल्ली का है जब फरवरी 2024 में अलीपुर इलाके में भयानक आग लग गई थी.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 05 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 10:49 PM IST

उत्तर प्रदेश के आगरा में लगी भयंकर आग का बताते हुए एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी शेयर किया जा रहा है. वीडियो किसी गली का है जहां आग की जोरदार लपटें उठ रही हैं और लोगों के बीच अफरा तफरी मची हुई है. वीडियो में लोग एक दूसरे को घर से बाहर निकलने और बचने को कह रहे हैं.

कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये वीडियो आगरा का है जहां हाल- फिलहाल में लगी आग में पूरा मोहल्ला जल गया है. वीडियो के ऊपर टेक्स्ट में लिखा है, “आगरा में पूरा मोहल्ला जल गया”.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि वीडियो आगरा का नहीं, बल्कि दिल्ली का है जब फरवरी 2024 में अलीपुर इलाके में भयानक आग लगी थी.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये फरवरी 2024 में यूट्यूब पर अपलोड हुआ मिला. इसके साथ ही हमने देखा कि वायरल पोस्ट के कमेंट सेक्शन में कुछ लोगों ने इस वीडियो को दिल्ली के अलीपुर इलाके का बताया है.

इतनी जानकारी के साथ खोजने पर हमें कई न्यूज रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें बताया गया था कि दिल्ली के अलीपुर में 15 फरवरी 2024 को भीषण आग लगी थी जिसमें 11 लोगों की जान चली गई थी.

अलीपुर में लगी आग की वीडियो रिपोर्ट और वायरल वीडियो में दिख रही दुकानों के नामों के आधार पर हमने इस जगह को गूगल मैप्स पर खोजने की कोशिश की. हमें वायरल वीडियो वाली जगह मिल गई, जिसका स्ट्रीट व्यू नीचे देखा जा सकता है.

जहां वायरल वीडियो रिकॉर्ड किया गया है वो अलीपुर के दयाल मार्केट के पास “शीला बुआ मंदिर वाली गली” है. हमने इस गली में “SK Glass” नाम की दुकान चलाने वाले जुनैद से संपर्क करके उन्हें वायरल वीडियो भेजा. जुनैद ने इस बात की पुष्टि की कि ये वीडियो 15 फरवरी 2024 का ही है जब उनकी दुकान वाली गली में आग लगी थी.

खबरों के अनुसार, घनी आबादी वाले अलीपुर में एक अवैध पेंट फैक्ट्री चल रही थी. यहां 15 फरवरी 2024 की शाम को धमाका होने से ये भीषण आग लगी थी. इसमें 11 मजदूरों की मौत हुई थी और चार लोग घायल हुए थे. 

खबरों में बताया गया है कि दिल्ली पुलिस ने चार्जशीट में फैक्ट्री मालिक अखिल जैन और उसके पिता अशोक जैन और जमीन की मालिक राज रानी को दोषी बताया था.

खोजने पर हमें आगरा के फतेहाबाद में हाल फिलहाल में एक मिठाई की दुकान में लगी आग की खबरें तो मिलीं, मगर इसमें किसी की जान जाने का जिक्र नहीं किया गया है.

साफ है, दिल्ली में लगभग एक साल पहले लगी आग के वीडियो को आगरा का बताकर भ्रम फैलाया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement