फैक्ट चेक: गलवान घाटी का नहीं है ढोल-ताशे पर झूमते जवानों का ये वीडियो
इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि यह दावा भ्रामक है. ये वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और कारगिल के पास स्थित शिंगो नदी घाटी का है.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
वायरल हो रहा वीडियो कम से कम एक साल पुराना है और कारगिल के पास स्थित ‘शिंगो नदी घाटी’ का है.