Advertisement

फैक्ट चेक: पाकिस्तानी फौज के साथ डांस कर रहा शख्स विंग कमांडर अभिनंदन नहीं है

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो में वर्दी पहने कुछ जवान एक गाने पर नाच रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक, यूट्यूब पर खूब शेयर किया गया और दावा किया गया कि इसमें विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान पाकिस्तान आर्मी के जवानों के साथ नाच रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तानी फौज के साथ नाच रहे हैं.
सच्चाई
वीडियो में नजर आ रहे लोगों में विंग कमांडर अभिनंदन नहीं हैं, ये वीडियो पुराना है.
विद्या
  • नई दिल्ली,
  • 04 मार्च 2019,
  • अपडेटेड 4:29 PM IST

विंग कमांडर अभिनंदन वर्तमान के पाकिस्तान से वतन वापसी के वक्त सोशल मीडिया पर एक वीडियो जबरदस्त वायरल हुआ. इस वीडियो में दावा किया गया था कि अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी के अधिकारियों के साथ डांस कर रहे हैं. इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने अपनी पड़ताल में पाया कि वायरल वीडियो दरअसल कुछ दिनों पुराना है और इसमें नाच रहे अधिकारियों में से कोई भी विंग कमांडर अभिनंदन जैसे नहीं दिखते.

Advertisement

सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है वीडियो में वर्दी पहने कुछ जवान एक गाने पर नाच रहे हैं. इस वीडियो को फेसबुक, यूट्यूब पर खूब शेयर किया गया और दावा किया गया कि इसमें विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान आर्मी के जवानों के साथ नाच रहे हैं.

रफीक मलिक नाम के फेसबुक यूजर्स की पोस्ट यहां देखी जा सकती है जिसमें दावा किया गया है “भारत के शेर श्री अभिनंदन जी डांस करते हुए पाकिस्तान की आर्मी के साथ.“

फटाफट टीवी नाम के एक फेसबुक पेज पर भी ये देखा जा सकता है.

यहां यू-ट्यूब पर शेयर किया गया वीडियो देखा जा सकता है, जिसे पांच हज़ार से ज्यादा लोगों ने देखा है.

इंडिया टुडे एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) इस वीडियो की पड़ताल की तो पाया कि ये वीडियो 23 फरवरी को यूट्यूब पर अपलोड किया गया था, जिसे यहां देखा जा सकता है.

Advertisement

जबकि पाकिस्तानी लड़ाकू विमान के साथ हवाई संघर्ष के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन पाकिस्तान 27 तारीख को पहुंचे थे. दरअसल, पाकिस्तान के एफ 16 लड़ाकू जहाज़ को विंग कमांडर अभिनंदन ने मार गिराया था. इसी दौरान उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया और उन्हें विमान से इजेक्ट करना पड़ा. वे अनजाने में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर पहुंच गए और पाकिस्तानी सेना ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और बाद में अंतरराष्ट्रीय दबाव के चलते उसे अभिनंदन को रिहा करना पड़ा.

गौर से अगर देखा जाए तो वीडियो में साफ दिखता है कि हरे रंग का यूनिफोर्म पहनकर जो शख्स नाच रहा है दरअसल वो विंग कमांडर अभिनंदन जैसा बिल्कुल नहीं दिखता. उसकी मूंछे विंग कमांडर अभिनंदन के जैसी बिल्कुल नहीं हैं और उस शख्स के यूनीफॉर्म पर जो बैच लगे हैं, वो भारतीय वायु सेना के बिल्कुल नहीं हैं.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement