Advertisement

फैक्ट चेक: पश्चिम बंगाल में भीड़ द्वारा पीटी गई ये महिला हिंदू नहीं है, बच्चा चोरी की अफवाह का है ये मामला

वायरल वीडियो में कहा जा रहा है कि बंगाल में एक हिंदू महिला की मुस्लिमों ने पुलिस के सामने बेरहमी से पिटाई कर दी. वीडियो में दिखता है कि पुलिस की गाड़ी के पास कुछ लोग मिलकर एक महिला की बेरहमी से पीट कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो पश्चिम बंगाल का है, जहां पुलिस की मौजूदगी में मुसलमानों ने एक हिन्दू महिला को बेरहमी से पीटा.
सच्चाई
ये वीडियो पश्चिम बंगाल के बारासात का है, जहां बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ ने दो मुस्लिमों पर हमला किया था, न कि किसी हिंदू पर. ये घटना इसी साल जून की है.
सत्यम तिवारी
  • नई दिल्ली,
  • 21 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 1:49 PM IST

कोलकाता के आरजी कर अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के रेप-मर्डर केस की वजह से पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार पर महिला सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक महिला की बेरहमी से पिटाई का विचलित कर देने वाला वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिए ममता सरकार पर निशान साधा जा रहा है.

वीडियो के साथ कहा जा रहा है कि बंगाल में एक हिंदू महिला की मुस्लिमों ने पुलिस के सामने बेरहमी से पिटाई कर दी. वीडियो में दिखता है कि पुलिस की गाड़ी के पास कुछ लोग मिलकर एक महिला की बेरहमी से पीट कर रहे हैं. एक पुलिसकर्मी लोगों को रोकने की कोशिश रहा है मगर बेकाबू भीड़ रुक नहीं रही.

Advertisement

वायरल वीडियो को एक्स पर शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की पुलिस के सामने ही शरिया कानून के तहत एक हिंदू महिला को मुल्ले सजा दे रहे है पुलिस केसे तमाशबीन बनी हुई है कहा गया सविधान , मानवाधिकार की दुहाई देने वाले । कांगेस ,सपा, ऐसी स्थिति पूरे देश में लागू कर्णचाहते है।बड़े शर्म की बात है  कुछ हिंदू इसके समर्थन में है”

वायरल वीडियो को इन्हीं दावों के साथ फेसबुक पर भी शेयर किया गया है. आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो पश्चिम बंगाल के बारासात का है, जहां बच्चा चोरी की अफवाहों के चलते भीड़ ने दो मुस्लिमों पर हमला किया था, न कि किसी हिंदू पर.

कैसे पता चली सच्चाई?

वायरल वीडियो को गौर से देखने पर हमें गाड़ी पर बारासात पुलिस लिखा दिखा. बारासात, पश्चिम बंगाल का एक शहर है. इस जानकारी के आधार पर खोजने पर हमें जून 2024 की कई मीडिया रिपोर्ट्स मिलीं जिनमें एक महिला और एक पुरुष की भीड़ द्वारा पिटाई किए जाने का जिक्र है. भीड़ को शक था कि ये लोग बच्चा चोर गिरोह से जुड़े हुए हैं.

Advertisement

द टेलीग्राफ की रिपोर्ट के अनुसार, 19 जून 2024 को बारासात में भीड़ ने तीन लोगों की पिटाई की थी. एक घटना मोल्लाहपुरा की थी जहां एक आदमी को पीटा गया था. वहीं दूसरी घटना कामाख्या मंदिर के पास हुई थी जहां एक औरत और एक आदमी को भीड़ ने बच्चा चोरी के शक में पीटा था. वायरल वीडियो इसी जगह का है.

हमें ‘कोलकाता टीवी’ की एक वीडियो रिपोर्ट मिली जिसमें बारासात एसपी प्रतीक्षा झरखारिया ने इन घटनाओं के बारे में बता रही हैं. उन्होंने कहा था कि जिन तीन लोगों को पीटा गया था वो बच्चा चोर नहीं थे. उन पर ये हमला सोशल मीडिया पर फैली अफवाहों की वजह से हुआ था.

 

खबरों के अनुसार, बारासात के काजीपारा में 10 जून को एक पांचवीं क्लास का बच्चा लापता हो गया था, जिसकी लाश 13 जून को बरामद हुई थी. सोशल मीडिया पर अफवाह फैली थी कि इलाके में बच्चे चुराने वाला एक गिरोह एक्टिव है. उसी के शक में वायरल वीडियो वाली महिला की पिटाई की गई थी. पुलिस का कहना था कि इलाके में कोई बच्चा चोरी की घटना नहीं हुई है.

हमें बरासात पुलिस की वेबसाइट पर इस मामले में दर्ज हुई एफआईआर की कॉपी भी मिली. 19 जून को दर्ज हुई इस एफआईआर के अनुसार, पुलिस ने महिला और पुरुष को पीटने वाले दस से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया था. इनके नाम सुराजित डे, बाबलू दास, अमृत मण्डल, डोलोन दास, अयान साहा और अन्य थे.

Advertisement

हमने देखा कि एफआईआर के अनुसार, 32 वर्षीय पीड़ित महिला का नाम महरबानो बीबी और 36 वर्षीय पुरुष का नाम सादिक था. इससे ये बात साफ हो जाती है कि वे हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम थे. इन दोनों की हालत नाजुक थी जिसकी वजह से इन्हें बारासात हॉस्पिटल एंड मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए ले जाया गया था.

 

 

यही वीडियो भ्रामक दावों के साथ जुलाई में भी वायरल हुआ था तब बरासात पुलिस ने कहा था कि इन लोगों की पिटाई सिर्फ अफवाहों की वजह से हुई थी. हमने बारासात की एसपी प्रतीक्षा झरखारिया से भी संपर्क करने की कोशिश की. उनका बयान आने पर खबर को अपडेट कर दिया जाएगा.

इस तरह हमारी पड़ताल से ये बात साफ हो जाती है कि वायरल वीडियो में भीड़ द्वारा पिटाई का शिकार हुई महिला हिन्दू नहीं बल्कि मुस्लिम है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement