सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें एक बुजुर्ग महिला को एक आदमी जमीन पर घसीट रहा है और उनकी बेरहमी से पिटाई की जा रही है. इस घटना को कुछ लोग भारत के झारखंड का बता रहे हैं.
वायरल वीडियो शेयर करते हुए एक एक्स यूजर ने लिखा, “झारखंड की जेहरा के शौहर ने उसको तलाक दे दिया, जेहरा के घर वाले चाहते थे जेहरा दूसरा निकाह अपने विधुर बूढ़े मौसा से करे, जेहरा इस बात के लिए तैयार नहीं हुई तो पूरे परिवार में मिलकर इतनी बेरहमी से पिटाई की, जेहरा की कई हड्डियां टूटी और अस्पताल में उसकी हालत नाजुक बनी हुई है.” इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
‘आज तक’ फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो झारखंड का नहीं बल्कि पाकिस्तान के सियालकोट में दो साल पहले हुए एक भूमि विवाद का है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च की मदद से खोजने पर हमें इस वीडियो से जुड़े सक्रीनग्रैब्स पाकिस्तानी मीडिया की कई रिपोर्ट्स में मिले. Geo News की 9 जनवरी 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, ये घटना जनवरी 2022 की है जब पाकिस्तानी पंजाब के शहर सियालकोट में कथित तौर पर दो समूहों के बीच भूमि विवाद के चलते एक बुजुर्ग महिला को प्रताड़ित किया गया था.
पाकिस्तानी अखबार Dawn के मुताबिक, वायरल वीडियो 8 जनवरी को हुए मुनव्वर कंवल और नसरीन बीबी नाम की दो महिलाओं के बीच हुए एक भूमि विवाद का है. पीड़ित बुजुर्ग महिला का नाम मुनव्वर कंवल है. नसरीन ने विवाद के चलते अपने रिश्तेदारों के साथ मिलकर मुनव्वर के साथ मारपीट की थी. इस घटना में सियालकोट पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 15 संदिग्धों के खिलाफ मामला दर्ज किया था और चार महिलाओं समेत नौ को गिरफ्तार भी किया था.
कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें “ARY News” के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर 10 जनवरी 2022 को अपलोड की एक वीडियो रिपोर्ट मिली. इस रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाली घटना को सियालकोट का ही बताया गया है.
जाहिर है, 2022 में पाकिस्तान में हुए एक भूमि विवाद के चलते बुजुर्ग महिला की पिटाई की गई थी. इस घटना का भारत से कोई लेना-देना नहीं है.
(रिपोर्ट - आशीष कुमार)