Advertisement

फैक्ट चेक: सीएम योगी के खिलाफ यति नरसिंहानंद का पुराना बयान हुआ वायरल, लोगों ने पैगंबर विवाद से जोड़कर किया शेयर

पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद का इन दिनों भारी विरोध हो रहा है. इस बीच यति नरसिंहानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. लोग इस वीडियो को पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद का बताते हुए शेयर कर रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
पैगंबर मोहम्मद पर विवादित टिप्पणी देने को लेकर हुई कारवाई के बाद यति नरसिंहानंद ने सीएम योगी के खिलाफ आपत्तिजनक बयान दिया .
सच्चाई
ये वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गाजियाबाद में डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने से रोका था, जिससे नाराज होकर उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ ये बयान दिया था.
संजना सक्सेना
  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2024,
  • अपडेटेड 9:04 PM IST

पैगंबर मोहम्मद के बारे में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले डासना शिवशक्ति धाम के महंत यति नरसिंहानंद का इन दिनों भारी विरोध हो रहा है. अपने बयान को लेकर उनके खिलाफ उत्तर प्रदेश, हैदराबाद और महाराष्ट्र  में मामला दर्ज हो चुका है. सीएम योगी ने भी 7 अक्टूबर को कहा था कि किसी भी जाति, मत-मजहब या संप्रदाय से जुड़े देवी-देवता, महापुरुष या साधु-संतों के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी करने वालों को कानून के तहत कड़ी सजा दी जाएगी. लेकिन फिलहाल पुलिस का कहना कि उन्हें भी नहीं पता कि नरसिंहानंद इस वक्त कहां हैं. 
 

Advertisement

 

इस बीच यति नरसिंहानंद का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है जिसमें वो सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी करते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में नरसिंहानंद कहते हैं कि सीएम योगी की पुलिस ने उनकी बहुत बेइज्जती की है. और फिर अपमानजनक तरीके से वो योगी को उनके खिलाफ मनचाही कार्रवाई करने की चुनौती देते हैं. लोग इस वीडियो को पैगंबर मोहम्मद को लेकर हुए विवाद के बाद का बताते हुए शेयर कर रहे हैं. 

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अक्टूबर 2023 का है, जब पुलिस ने यति नरसिंहानंद को गाजियाबाद में डीएम दफ्तर के बाहर प्रदर्शन करने से रोका था, जिससे नाराज होकर उन्होंने सीएम योगी के खिलाफ ये बयान दिया था. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें ये 'न्यूज 24' के 11 अक्टूबर 2023 के ट्वीट में मिला. इतना तो यहीं साफ हो गया कि ये वीडियो हाल-फिलहाल का नहीं है. 

Advertisement

 

हमें इस घटना से जुड़ी कुछ खबरें भी मिलीं. इनके मुताबिक, हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी पर पुलिस ने गुंडा एक्ट और हिस्ट्रीशीटर के आरोप लगाए थे, जिन्हें हटवाने के लिए उनके समर्थक 10 अक्टूबर 2023 को डीएम दफ्तर पर प्रदर्शन करने पहुंचे थे. प्रदर्शन में हिस्सा लेने के लिए यति नरसिंहानंद ने भी डासना मंदिर से जिला अधिकारी कार्यालय के लिए कूच किया था. लेकिन, इलाके में धारा 144 लागू होने के चलते पुलिस ने नरसिंहानंद को बीच में ही रोक लिया और फिर दोनों के बीच झड़प हो गई थी. इसके बाद नरसिंहानंद ने पुलिस पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाते हुए सीएम योगी के खिलाफ बयानबाजी करते हुए ये वीडियो जारी किया था. 

 

 

सीएम योगी के खिलाफ नरसिंहानंद के इस बयान के खिलाफ गाजियाबाद पुलिस ने एफआईआर भी दर्ज की थी. अगले ही दिन नरसिंहानंद ने सीएम योगी से माफी मांगी थी.  

बता दें कि हिन्दू रक्षा दल के अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी पर हिंदुओं के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने और पुलिसकर्मी से अभद्रता करने जैसे मामलों में अलग-अलग थानों में कई मुकदमे दर्ज हैं. अगस्त 2024 में कुछ लोगों को बांग्लादेशी समझकर, उनके साथ मारपीट करने और झुग्गियों में आग लगाने के लिए पुलिस ने भूपेन्द्र को गिरफ्तार कर लिया था.

Advertisement

साफ है, यति नरसिंहानंद के साल भर पुराने वीडियो को अभी चल रहे पैगंबर विवाद से जोड़कर पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement