सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विदेशी युवक भारत का राष्ट्रगान (जन गण मन) गा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवा दी है, जिसके चलते भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए अमेरिका के छात्रों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.
प्रोफेसर मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी इस वीडियो रीट्वीट किया है.
पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन साल पुराना है. यह वीडियो यूट्यूबर अनीषा दीक्षित ने 12 अगस्त 2017 को अपलोड किया था. गौर करने वाली बात यह है कि अनीषा खुद भी इस वीडियो में नजर आती हैं.
वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह वीडियो भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड किया गया था और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.