Advertisement

फैक्ट चेक: भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए ये युवक नहीं गा रहे राष्ट्रगान

सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवा दी है, जिसके चलते भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए अमेरिका के छात्रों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अमेरिकी स्टूडेंट्स ने हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन देने पर भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए गाया भारत का राष्ट्रगान.
सच्चाई
यह वीडियो करीब तीन साल पुराना है, जिसे भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड किया गया था.
अमनप्रीत कौर
  • नई दिल्ली,
  • 25 अप्रैल 2020,
  • अपडेटेड 11:03 PM IST

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें कुछ विदेशी युवक भारत का राष्ट्रगान (जन गण मन) गा रहे हैं. दावा किया जा रहा है कि भारत ने अमेरिका को कोरोना वायरस से बचाव के लिए हाइड्रोक्सीक्लोरोक्वीन नाम की दवा दी है, जिसके चलते भारत का शुक्रिया अदा करने के लिए अमेरिका के छात्रों ने यह वीडियो रिकॉर्ड किया है.

Advertisement

प्रोफेसर मधु पूर्णिमा किश्वर ने भी इस वीडियो रीट्वीट किया है.

यह वीडियो फेसबुक पर भी ऐसे ही दावों के साथ वायरल है.

पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

वायरल हो रहा वीडियो करीब तीन साल पुराना है. यह वीडियो यूट्यूबर अनीषा दीक्षित ने 12 अगस्त 2017 को अपलोड किया था. गौर करने वाली बात यह है कि अनीषा खुद भी इस वीडियो में नजर आती हैं.

वीडियो के साथ मौजूद डिस्क्रिप्शन के अनुसार, यह वीडियो भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर रिकॉर्ड किया गया था और इसका कोरोना वायरस से कोई लेना देना नहीं है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement