Advertisement

फैक्ट चेक: क्रिकेट खेलते वक्त मुंह के बल गिरने वाले ये व्यक्ति राजस्थान सीएम भजनलाल शर्मा नहीं हैं

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक नेता जी क्रिकेट खेलते समय पिच पर गिर जाते हैं. वायरल वीडियो को लेकर सोशल मीडिया में तमाम तरह के दावे किए जा रहे हैं और कई तो इसे राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा का बता रहे हैं, जानिए क्या है इस वीडियो की सच्चाई-

आजतक फैक्ट चेक

दावा
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा क्रिकेट खेलते समय चोटिल हो गए.
सच्चाई
वीडियो में क्रिकेट खेलते दिख रहे शख्स राजस्थान के सीएम भजनलाल नहीं बल्कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 30 दिसंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:30 PM IST

क्रिकेट खेलते वक्त अचानक मुंह के बल गिर जाने वाले एक शख्स का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर हो रहा है. इस व्यक्ति ने कुर्ता पायजामा पहना हुआ है. उसके जमीन पर गिरते ही बैट उसके हाथों से छूट जाता है और वो अपना चेहरा पकड़ लेता है, मानों उसे तेज चोट आई हो. आसपास खड़े लोग उसे संभालने दौड़ते हैं.

Advertisement

कई लोगों का कहना है कि क्रिकेट खेलते वक्त चोटिल हुए ये व्यक्ति राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा हैं.

एक फेसबुक यूजर ने ये वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, "राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल जी का अदभुत शॉट."

"आजतक फैक्ट चेक" ने पाया कि इस वीडियो में दिख रहे व्यक्ति राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा नहीं बल्कि ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

हमने देखा कि वायरल वीडियो पर कमेंट करने वाले कई लोग लिख रहे हैं कि ये ओडिशा के एक विधायक हैं.

इस जानकारी के आधार पर कीवर्ड सर्च करने से हमें "लोकमत" की 26 दिसंबर, 2023 की खबर मिली. इसमें वायरल वीडियो के स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया गया है. साथ ही, बताया गया है कि वीडियो में जो व्यक्ति गिरते दिखाई देते हैं, वो नारला, ओडिशा के बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह हैं.

Advertisement

"द प्रिंट" की रिपोर्ट के मुताबिक भूपेंद्र, 25 दिसंबर को कालाहांडी जिले के बेलखंडी में एक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने गए थे, जहां उन्होंने बल्लेबाजी में हाथ आजमाने की कोशिश की लेकिन उनका संतुलन बिगड़ने से ये घटना हो गई. सिर में चोट आने की वजह से उन्हें नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र ले जाना पड़ा.

इस घटना के बारे में "डेक्कन हेराल्ड"   "पत्रिका" और "नवभारत टाइम्स" ने भी खबरें छापी थीं.

हमने इस बारे में और जानकारी के लिए "आजतक" के ओडिशा संवाददाता अजय नाथ से बातचीत की. उन्होंने हमें बताया कि ये वीडियो बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह के चोटिल होने का ही है और वो अब पहले से बेहतर हैं.

अजय ने हमें वायरल वीडियो वाले ईवेंट का एक लंबा वीडियो भी भेजा, जिसे नीचे देखा जा सकता है.

साफ है, ओडिशा में बीजेडी विधायक भूपेंद्र सिंह के चोटिल होने के वीडियो को राजस्थान सीएम भजनलाल का वीडियो बताकर पेश किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement