Advertisement

फैक्ट चेक: विपक्षी दलों की बैठक से पहले ‘आप’ नेता संजय सिंह ने परिवारवाद पर साधा निशाना? नहीं, ये वीडियो पुराना है

'आप' के अल्टीमेटम के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें 'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह वंशवाद और परिवारवाद पर कई विपक्षी पार्टियों का नाम लेकर उन पर तंज कसते सुनाई देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि संजय सिंह ने विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले उन्हें एक खास संदेश भेजा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो पटना में होने वाली विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले सभी दलों को ‘आप’ नेता संजय सिंह का परिवारवाद पर स्पेशल संदेश है.
सच्चाई
ये वीडियो सात महीने पुराना है और इसका विपक्षी पार्टियों की महाबैठक से कुछ लेना-देना नहीं है. 
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली ,
  • 22 जून 2023,
  • अपडेटेड 10:05 PM IST

केंद्र की सत्ता से बीजेपी को हटाने के लिए 23 जून को पटना में विपक्षी दलों की अहम बैठक होने जा रही है. इस बैठक में 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में मजबूत विकल्प देने के लिए रणनीति तैयार की जाएगी. 

हालांकि, बैठक से एक दिन पहले विपक्षी एकता के बजाय खींचातानी और फूट के संकेत देखने को मिले. आम आदमी पार्टी (आप) ने कहा कि अगर मीटिंग से पहले कांग्रेस पार्टी 'दिल्ली अध्यादेश' के मुद्दे पर समर्थन का ऐलान नहीं करती है तो वो बैठक का बहिष्कार करेगी. 

Advertisement

'आप' के अल्टीमेटम के बाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. इसमें 'आप' नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह वंशवाद और परिवारवाद पर कई विपक्षी पार्टियों का नाम लेकर उन पर तंज कसते सुनाई देते हैं. वीडियो को शेयर करते हुए कहा जा रहा है कि संजय सिंह ने विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से पहले उन्हें एक खास संदेश भेजा है. 


वायरल वीडियो को शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने ट्वीट किया, "बिहार में होने वाली विपक्षी पार्टियों से पहले अरविंद केजरीवाल के सहयोगी संजय सिंह द्वारा सभी पार्टी के लिए खास संदेश भेजा गया है." वायरल ट्वीट का आर्काइव्ड वर्जन यहां सकता है. 


आज तक फैक्ट चेक ने पाया कि वायरल वीडियो नवंबर 2022 का है और इसका 23 जून को होने वाली विपक्षी पार्टियों की मीटिंग से कुछ लेना-देना नहीं है. 

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई? 

वीडियो को ध्यान से देखने पर मंच पर लगे बैनर पर गुजराती में 'मनोज सोरथिया' लिखा दिखाई देता है. इस जानकारी की मदद से कीवर्ड सर्च करने पर हमें वायरल वीडियो का लंबा वर्जन 'आप' के यूट्यूब चैनल पर मिला. 20 नवंबर, 2022 को अपलोड किए गए इस वीडियो के कैप्शन में दी गई जानकारी के मुताबिक ये वीडियो करंज, गुजरात में हुई 'आप' की एक जनसभा का है. 24 मिनट लंबे इस वीडियो में वायरल वीडियो वाले हिस्से को 18 मिनट 23 सेकेंड पर देखा जा सकता है.   

वायरल वीडियो हमें 'आप' नेता और पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोपाल इटालिया के फेसबुक पेज पर भी मिला. इसे 20 नवंबर, 2022 को लाइव रिकॉर्ड किया गया था. वीडियो के साथ दी गई जानकारी के मुताबिक  राज्यसभा सांसद संजय सिंह और गुजरात विधानसभा चुनाव में करंज से 'आप' उम्मीदवार मनोज सोरथिया इस बैठक में शामिल हुए थे. तब संजय 'आप' के स्टार प्रचारक के तौर पर मनोज के चुनाव प्रचार में हिस्सा लेने के लिए करंज गए हुए थे. संजय के अलावा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, राघव चड्ढा, हरभजन सिंह भी स्टार प्रचारकों में शामिल थे. मनोज 'आप' के प्रदेश महासचिव भी हैं. शुरुआत में उनका नाम मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की दौड़ में भी शामिल था. 

Advertisement

साफ है, गुजरात विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान 'आप' सांसद संजय सिंह द्वारा दिए गए भाषण के पुराने वीडियो को विपक्षी पार्टियों की महाबैठक से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement