Advertisement

फैक्ट चेक: लोकसभा चुनाव की फर्जी तारीखों वाला पोस्ट हुआ वायरल, फिलहाल तारीखों की घोषणा नहीं हुई है

लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान अभी नहीं हुआ है. इस बीच लोकसभा चुनाव की फर्जी तारीखों वाला पोस्ट हुआ वायरल हो रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है.
सच्चाई
चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. पोस्ट में बताई गई तारीखें फर्जी हैं.
अर्जुन डियोडिया
  • नई दिल्ली,
  • 13 मार्च 2024,
  • अपडेटेड 8:18 PM IST

लोकसभा चुनाव की हलचल के बीच सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिए दावा किया जा रहा है कि चुनाव आयोग ने चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है. 9 मार्च को शेयर किए गए इस पोस्ट में 12 मार्च को आचार संहिता लगने की बात कही गई है. आगे लिखा है कि 28 मार्च से नामांकन भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 19 अप्रैल से वोटिंग शुरू हो जाएगी. इसके बाद 22 मई को परिणाम आएंगे और 30 मई को नई सरकार का गठन हो जाएगा.

Advertisement


लोकसभा चुनाव की तारीखों का बताकर ये पोस्ट इंस्टाग्रामएक्स और फेसबुक पर काफी वायरल हो रहा है.

आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि चुनाव आयोग ने फिलहाल चुनावों की तारीखों का ऐलान नहीं किया है. पोस्ट में बताई गई तारीखें मनगढ़ंत और फर्जी हैं.

चुनाव आयोग प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुनाव की तारीखों का ऐलान करता है. अगर वाकई ऐसा हुआ होता इसके बारे में तमाम खबरें छपी होतीं. लेकिन हमें इंटरनेट पर ऐसी कोई खबर नहीं मिली जिसमें चुनाव की तारीखों की घोषणा का जिक्र हो.

साथ ही चुनाव आयोग ने भी एक्स पर इन तारीखों का खंडन किया है. आयोग ने इस शेड्यूल को शेयर करने वाले पोस्ट्स को फर्जी बताया है. इसके अलावा, इन तारीखों के फर्जी होने का अंदाजा इस बात से भी लगाया जा सकता है कि चुनाव आयोग, सरकार का गठन होने की तारीख का ऐलान नहीं करता. ये बहुमत हासिल करने वाली पार्टी या गठबंधन पर निर्भर करता है कि सरकार का गठन कब होगा.

Advertisement


खबरों में कहा जा रहा है कि चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द हो सकता है. कुछ रिपोर्ट्स में बताया गया है कि 15 मार्च को चुनाव आयोग इसकी घोषणा कर सकता है. लेकिन इतनी बात पक्की है कि 13 मार्च, 2024 को ये खबर लिखे जाने तक इन तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement