फैक्ट चेक: आमिर खान ने ली थी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के फ्लॉप होने की जिम्मेदारी, वही बयान हुआ ‘लाल सिंह चड्ढा’ से जोड़कर वायरल
एक्टर आमिर खान की फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ लगातार विवादों में बनी हुई है. फिल्म रिलीज हो चुकी है. पहले दिन उसने 12 करोड़ रुपए की कमाई की, जिसे अच्छी शुरुआत नहीं माना जा रहा है. वहीं सोशल मीडिया पर आमिर खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह फिल्म की नाकामी के लिए खुद को जिम्मेदार मान रहे हैं.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
ये बयान आमिर ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को लेकर दिया था.