Advertisement

फैक्ट चेक: किसान आंदोलन का नहीं, पंजाबी यूट्यूबर की गिरफ्तारी के खिलाफ हुए प्रदर्शन का है ये वीडियो

'आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो का वर्तमान में चले रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पंजाबी यूट्यूबर भाना सिद्धू की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये वीडियो किसानों के किसान आंदोलन 2.0 का है.
सच्चाई
वायरल वीडियो का मौजूदा किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पंजाबी यूट्यूबर भाना सिद्धू की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है.
विकास भदौरिया
  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2024,
  • अपडेटेड 9:07 PM IST

एमएसपी पर गारंटी कानून की मांग और पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर प्रदर्शनकारी किसान शुभकरण की मौत के खिलाफ किसानों ने 23 फरवरी को ‘आक्रोश दिवस’ मनाया.

इसी बीच किसी मैदान में इकट्ठा भारी भीड़ का वीडियो वायरल हो रहा है. भीड़ इतनी है कि कुछ लोग टावर पर चढ़े हुए हैं. सोशल मीडिया यूजर्स इस वीडियो को मौजूदा किसान आंदोलन से जोड़ कर शेयर कर रहे हैं.

Advertisement

'आजतक फैक्ट चेक’ ने पाया कि वायरल वीडियो का वर्तमान में चले रहे किसान आंदोलन से कोई संबंध नहीं है. यह वीडियो पंजाबी यूट्यूबर भाना सिद्धू की रिहाई की मांग को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन का है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 30 जनवरी से 5 फरवरी के बीच यूट्यूब और सोशल मीडिया पर अपलोड हुए इससे मिलते-जुलते कई वीडियो मिले. इन्हें कोटदूना में भाना सिद्धू की रिहाई को लेकर हुए प्रदर्शन का बताया गया है.

हालांकि ये सभी वीडियो अलग एंगल से शूट किये गए हैं. लेकिन इनकी वायरल वीडियो से तुलना करने पर उनके बीच की समानता देखी जा सकती है.

हमें 3 फरवरी, 2024 की ‘बीबीसी पंजाबी’ की एक रिपोर्ट मिली, जिसमें बताया गया है कि पंजाब के संगरूर में प्रदर्शनकारियों ने सामाजिक कार्यकर्ता और यूट्यूबर भाना सिद्धू पर पुलिस कार्रवाई के खिलाफ मुख्यमंत्री भगवंत मान के आवास को घेरने की कोशिश की. वहीं ‘दैनिक सवेरा टाइम्स’ की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि सिद्धू की रिहाई को लेकर प्रदर्शन के ऐलान के बाद, किसान नेताओं को या तो रास्ते में ही रोक लिया गया या फिर उन्हें सुबह घरों में ही हाउस अरेस्ट कर दिया गया.

Advertisement

कौन हैं भाना सिद्धू और क्या है ये पूरा मामला?  

भाना सिंह सिद्धू उर्फ भगवान सिंह एक प्रसिद्ध यूट्यूबर हैं. वो पंजाब के ग्रामीणों और युवाओं के मुद्दों पर व्लॉग्स बनाते हैं. इसके अलावा उन्होंने कई पंजाबी फिल्मों और कॉमेडी सीरीज में भी काम किया है.

हाल ही में, चंडीगढ़ की रहने वाली एक महिला ट्रैवल एजेंट गुरप्रीत कौर ने भाना सिद्धू पर 10 हजार रुपए मांगने के लिए डराने और धमकाने का आरोप लगाया था. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई कर 21 जनवरी को भाना सिद्धू को गिरफ्तार कर लिया था.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement