Advertisement

फैक्ट चेक: इंदौर में बीच सड़क पर लड़कियों की मारपीट के वीडियो के जरिए यूपी सरकार पर साधा जा रहा निशाना

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में हुई घटना का है. साफ है कि मध्य प्रदेश की घटना के वीडियो को यूपी का बताया जा रहा है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
अकेली लड़की के साथ बीच सड़क पर मारपीट कर रही लड़कियों का ये वीडियो उत्तर प्रदेश का है.
सच्चाई
ये वीडियो मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हुई घटना का है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 09 नवंबर 2022,
  • अपडेटेड 8:28 PM IST

जमीन पर बेसुध पड़ी एक लड़की पर लात-घूसे बरसाती लड़कियों का हैरान कर देने वाला वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.

वीडियो किसी सड़क का है जहां एक स्कूटी समेत कई गाड़ियां खड़ी हुईं हैं. चार लड़कियों ने सड़क पर पड़ी एक लड़की को घेर रखा है और उसकी बेरहमी से पिटाई कर रही हैं. मार खा रही लड़की बेहोशी की हालत में चीख रही है. पास ही एक मोबाइल फोन भी पड़ा है. मार-पीट कर रही लड़कियों में से एक लड़की इस फोन को बार-बार सड़क पर पटकती है. कुछ देर बाद इन लड़कियों को एक अलग एंगल से दिखाया जाता है जिसमें देखा जा सकता है कि लात-घूसों के अलावा इस लड़की को बेल्ट तक से मारा जा रहा है. मौके पर कुछ लोग भी मौजूद हैं जो इस घटना को देख रहे हैं.

Advertisement

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए कई लोग इसे उत्तर प्रदेश का बता रहे हैं. वीडियो ट्वीट करने वाले एक शख्स ने यूपी पुलिस के आधिकारिक हैंडल को टैग करते हुए लिखा, "ये पापा की परियां है या गुंडी नशे में धुत है @Uppolice".


एक अन्य व्यक्ति ने इस वीडियो को '#UttarPradesh' लिखते हुए पोस्ट किया और यूपी पुलिस को टैग किया. साथ ही चिंता जताई कि इस तरह के वीडियो सरकार की व्यवस्था पर प्रश्नचिन्ह खड़ा करते हैं.


इन दोनों पोस्ट्स का आर्काइव्ड वर्जन यहां, और यहां देखा जा सकता है.  

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो यूपी का नहीं बल्कि मध्य प्रदेश में हुई घटना का है.  


क्या है सच्चाई?  


कीवर्ड सर्च की मदद से हमें इस वीडियो के बारे में 'लाइव हिंदुस्तान' की एक न्यूज रिपोर्ट मिली. इसमें वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम्स मौजूद हैं. सात नवंबर की इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये वीडियो मध्य प्रदेश में हुई घटना का है. इंदौर शहर के एलआईसी चौराहे पर शराब के नशे में धुत्त कुछ लड़कियों ने रात में करीब 12 बजे एक लड़की के साथ गाली-गलौज और मारपीट की थी.

Advertisement

हमें इस मामले से जुड़ी 'आजतक' की भी न्यूज रिपोर्ट मिली. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो का शुरुआती हिस्सा इस रिपोर्ट में मौजूद है. इसमें लिखा है कि इंदौर की ये घटना चार नवंबर की है.

मारपीट कर रही लड़कियों के बीच नशे में कुछ विवाद हुआ था. इसी वजह से उन्होंने पीड़िता को बार-बार जमीन पर पटका और उसका मोबाइल भी जमीन पर फेंक दिया. घटना के बाद पीड़िता ने एमआईजी थाने में जाकर चारों आरोपी लड़कियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

इस घटना के बारे में 8 नवंबर को 'एमपी तक' के एक यूट्यूब वीडियो में बताया गया है कि इस मामले में तीन लड़कियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, वहीं एक लड़की फरार है जिसकी तलाश की जा रही है. इन सभी के खिलाफ धारा 307 (हत्या की कोशिश) के तहत केस दर्ज किया गया है.

दरअसल जिस लड़की की पिटाई हुई थी वो मारपीट कर रही लड़कियों की दोस्त थी. लेकिन किसी विवाद के चलते नशे में धुत्त इन लड़कियों ने बीच सड़क पर उसकी पिटाई कर दी. 'एमपी तक' की रिपोर्ट में मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी ने बताया कि इन चार लड़कियों के अलावा इस घटना में दो लड़कों का भी हाथ है जो अभी फरार हैं.  

Advertisement

इस घटना से जुड़ी 'आजतक' की 8 नवंबर की रिपोर्ट में बताया गया है कि पीड़िता ने एमआईजी थाना पुलिस को इस घटना के बारे में बताया कि वो अपने भाई आशु के साथ नाश्ता करने एलाईजी चौराहे पर गई थी. तभी उसकी तीन सहेलियों के साथ कुछ और लोग वहां आए जिनके साथ उसका पुराना विवाद था. इन लोगों के बीच बहस शुरू हो गई जिसके बाद सभी ने मिलकर उसकी बेरहमी से पिटाई की.

इंदौर जोन 2 के पुलिस उपायुक्त ( डीसीपी ) ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक वीडियो शेयर करते हुए इस घटना के बारे में जानकारी दी है.


साफ है कि मध्य प्रदेश की घटना के वीडियो को यूपी का बताया जा रहा है.

( रिपोर्ट : संजना सक्सेना ) 
 

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement