Advertisement

फैक्ट चेक: हल्द्वानी के रेलवे स्टेशन में अतिक्रमण को नहीं दिखाती ये तस्वीर

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि रेल की पटरियों के किनारे अतिक्रमण की ये तस्वीर हल्द्वानी की नहीं, बल्कि दिल्ली की है.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये उत्तराखंड के हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण की तस्वीर है.
सच्चाई
ये तस्वीर हल्द्वानी की नहीं, बल्कि दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के पास की एक बस्ती की है.
फैक्ट चेक ब्यूरो
  • नई दिल्ली,
  • 12 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 6:42 PM IST

हाल ही में सुप्रीम कोर्ट ने हल्द्वानी रेलवे स्टेशन से अतिक्रमण हटाए जाने के उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी थी. इस फैसले के बाद से रेलवे की जमीन पर अवैध कब्‍जे का मुद्दा लगातार चर्चा में बना हुआ है.

इसी बीच रेल की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. इस तस्वीर में पटरियों के बीचों-बीच कुछ औरतों को गेहूं सुखाते हुए देखा जा सकता है. इन औरतों के साथ कुछ छोटे बच्चे भी पटरियों पर खड़े हैं. साथ ही, आसपास कई सारे घर भी नजर आ रहे हैं. ऐसा कहा जा रहा है कि ये तस्वीर हल्द्वानी में रेलवे की जमीन पर हुए अतिक्रमण की है.

Advertisement

ऐसे ही एक पोस्ट का  आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि रेल की पटरियों के किनारे अतिक्रमण की ये तस्वीर हल्द्वानी की नहीं, बल्कि दिल्ली की है.

कैसे पता लगाई सच्चाई?

तस्वीर को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें हिंदुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में मिली.

इस रिपोर्ट में बताया गया है कि ये तस्वीर दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के किनारे बसी झुग्गी-बस्ती की है.

डाउन टू अर्थ वेबसाइट में छपी एक खबर "Where will these railway track dwellers of Delhi live after eviction" में भी हमें सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के किनारे बसी झुग्गी-बस्ती की एक तस्वीर मिली. फोटो का श्रेय विकास चौधरी को दिया गया है. 

हालांकि इस तस्वीर का फ्रेम वायरल ट्वीट वाली तस्वीर से थोड़ा अलग है, लेकिन जब हमने दोनों तस्वीरों की तुलना की तो हमें कुछ कॉमन एलिमेंट्स यानी समानताएं मिलीं. हमने पाया कि दोनों ही तस्वीरों में दो रेलवे पटरियों के बीच धातु के बने कैबिनेट जैसा एक ढांचा दिख रहा है. दोनों ही तस्वीरों में इस ढांचे के दाहिनी ओर
किसी घर की नीली दीवार दिख रही है. इससे ये पता लगता है कि यह तस्वीर दिल्ली के सराय रोहिल्ला रेलवे स्टेशन के किनारे बसी झुग्गी-बस्ती की ही है.

Advertisement

क्या है हल्द्वानी रेलवे भूमि विवाद?

रेलवे का दावा है कि हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र की गफूर बस्ती में मौजूद 4 हजार 365 परिवारों ने उसकी 29 एकड़ जमीन पर अवैध कब्जा किया हुआ है. इस मामले में उत्तराखंड हाईकोर्ट ने दिसंबर 2022 में रेलवे की जमीन पर किए गए अतिक्रमण को तोड़ने के आदेश दे दिए थे. अतिक्रमण हटाने के लिए रेलवे ने 2.2 किलोमीटर लंबी पट्टी पर बने पक्के मकानों और दूसरे ढांचों को तोड़ने की पूरी तैयारी भी कर ली थी. लेकिन इससे पहले कि अतिक्रमण हटाया जाता, वहां के स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिए और हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दे दी. सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल हाईकोर्ट के आदेश पर रोक लगा दी है और नोटिस जारी कर सभी पक्षों से जवाब मांगा है. इस मामले में अब अगली सुनवाई 7 फरवरी को होगी.  

(रिपोर्ट- विकास भदौरिया)

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement