Advertisement

फैक्ट चेक: हॉलीवुड एक्टर एंथनी हॉपकिंस ने नहीं किया कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर एंथनी हॉपकिंस के कोरोना वैक्सीन लगवाने को एक नाटक बताने का दावा गलत है. हॉपकिंस ने हकीकत में 28 जनवरी 2021 को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
हॉलीवुड एक्टर एंथनी हॉपकिंस ने अपनी कार में बैठकर कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक किया. उन्हें वैक्सीन का इंजेक्शन लगा रही महिला को सिरिंज में मौजूद दवा का लिक्विड बाहर फेंकते हुए देखा जा सकता है.
सच्चाई
एंथनी हॉपकिंस ने 28 जनवरी को कोविड वैक्सीन लगवाई थी. उन्हें वैक्सीन का इंजेक्शन लगा रही हेल्थवर्कर ने सिरिंज में मौजूद अतिरिक्त लिक्विड बाहर फेंका था. टीकाकरण करा रहे अस्पताल ने भी इसकी पुष्टि की है.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 12 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 12:17 AM IST

चर्चित हॉरर फिल्म ‘साइलेंस ऑफ दि लैंब्स’ के एक्टर एंथनी हॉपकिंस का कोरोना वैक्सीन लगवाने का एक वीडियो काफी वायरल है. इस वीडियो में वो अपनी कार में बैठे एक नर्स से वैक्सीन लगवाते नजर आ रहे हैं. हॉपकिंस को इंजेक्शन लगाने के बाद नर्स सिरिंज के लिक्विड को बाहर छिड़कती है और उनसे कहती है, “बस, हो गया. अब बस मुझे एक बैंडेज लगानी है और आपको वैक्सीनेशन कार्ड देना है.”

Advertisement

इस वीडियो को शेयर करते हुए एक ट्विटर यूजर ने लिखा, “देखिये, किस तरह इस नर्स ने एक्टर एंथनी हॉपकिंस को वैक्सीन लगाने का नाटक करने के बाद सिरिंज में मौजूद दवा कार पार्किंग में फेंक दी.”

इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.

इंडिया टुडे के एंटी फेक न्यूज वॉर रूम (AFWA) ने पाया कि सोशल मीडिया पर एंथनी हॉपकिंस के कोरोना वैक्सीन लगवाने को एक नाटक बताने का दावा गलत है. हॉपकिंस ने हकीकत में 28 जनवरी 2021 को कोरोना की वैक्सीन लगवाई थी. वीडियो में नर्स ने जो लिक्विड बाहर फेंका था, वो वैक्सीन की पूरी खुराक हॉपकिंस को लगाने के बाद बचा अतिरिक्त लिक्विड था.

इस वीडियो पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, “कितनी सफाई से ये वैक्सीन लगवाने का नाटक रचा जा रहा है.” एक अन्य यूजर ने लिखा, “सुई तो लगाई ही नहीं.” कुछ लोगों ने इस बात को लेकर भी शक जाहिर किया है कि, “कार में कौन सी टीकाकरण होता है!”

Advertisement

एंथनी ने खुद शेयर किया था वैक्सीन लगने का वीडियो

एक्टर एंथनी हॉपकिंस ने 28 जनवरी 2021 को लॉस एंजलेस, कैलिफॉर्निया में कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. उन्होंने इससे जुड़ा एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा था, “धन्यवाद ‘publichealth.lacounty.gov’, ‘सीएचए हॉलीवुड प्रेसबाइटेरियन मेडिकल सेंटर’ और मेरी प्यारी दोस्त डॉ मारिया टेरेसा ओकोआ. एक साल तक खुद से क्वारेंटीन में रहने के बाद आखिर अब दिखी है रोशनी की किरण.”  

डेलीमेल’, ‘एनबीसी न्यूज’ और ‘द इंडिपेंडेंट’ जैसी तमाम मीडिया वेबसाइट्स ने इस बारे में रिपोर्ट छापी थी. अगर हॉपकिंस ने सचमुच कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक किया होता, तो अंतरराष्ट्रीय मीडिया का ध्यान इस ओर जरूर गया होता और उन्होंने भी इसे लेकर संदेह जाहिर किया होता. पर, ऐसे किसी संदेह का जिक्र हमें किसी मीडिया रिपोर्ट में नहीं दिखा.

हॉपकिंस को कार में क्यों लगी वैक्सीन

हॉपकिंस ने लॉस एंजलेस, कैलिफार्निया के ‘सीएचए हॉलीवुड प्रेसबाइटेरियन मेडिकल सेंटर’ नाम के अस्पताल से कोरोना वैक्सीन लगवाई थी. ये अस्पताल लॉस एंजलेस में चल रहे कोरोना टीकाकरण के लिए बने ‘ड्राइव थ्रू वैक्सीनेशन’ का एक केंद्र है. यानी, लोग अपॉइंटमेंट लेकर यहां आने के बाद अपनी कार में ही बैठकर वैक्सीन लगवा सकते हैं. इस अस्पताल ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर इससे संबंधित एक रिपोर्ट भी शेयर की थी.

Advertisement


‘सीएचए हॉलीवुड प्रेसबाइटेरियन मेडिकल सेंटर’ अस्पताल के प्रवक्ता ने ‘रॉयटर्स’ को बताया कि हॉपकिंस को कोरोना वैक्सीन की पूरी खुराक दी गई थी. वीडियो में इंजेक्शन लगाने वाली हेल्थवर्कर जो लिक्विड फेंकती नजर आ रही है, वो अतिरिक्त लिक्विड है.

इससे पहले यूके में मार्गेट कीनन नाम की महिला को फाइजर कंपनी की वैक्सीन लगने के कार्यक्रम को भी एक नाटक बताया गया था. उस वक्त भी हमने इस दावे की सच्चाई बताई थी.

स्पष्ट है कि एक्टर एंथनी हॉपकिंस के कोरोना वैक्सीन लगवाने का नाटक करने से जुड़ा दावा पूरी तरह बेबुनियाद और कोरोना वैक्सीन को लेकर भ्रम फैलाने वाला है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement