हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब में हुए एसेंबली उप चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने जीत हासिल की. पंजाब, पाकिस्तान का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रांत है.
इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन टीवी पर इमरान खान की पार्टी की जीत की न्यूज रिपोर्ट देखते नजर आ रहे हैं.
फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये फोटो खूब शेयर हो रही है.
मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तान में 17 जुलाई की मुख्य उपलब्धि की खबर देखते हुए. उन्होंने इमरान खान की जीत को लेकर संतुष्टि जाहिर की और इमरान को एक विस्मित कर देने वाले व्यक्तित्व का मालिक बताया.”
इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो फर्जी है. असली फोटो में व्लादिमीर पुतिन इटली के कुछ व्यवसायियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते दिख रहे हैं. ये फोटो हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि जनवरी की है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें एलेमी स्टॉक फोटो वेबसाइट पर मिली.
यहां मौजूद फोटो में पुतिन के सामने जो मॉनिटर रखा हुआ है, उसके स्क्रीन पर किसी वर्चुअल मीटिंग का नजारा दिख रहा है, न कि पीटीआई की पंजाब एसेम्बली उप चुनावों में जीत की खबर.
साथ ही, यहां पर फोटो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये फोटो 26 जनवरी, 2022 की है जब पुतिन इटली के कुछ व्यवसायियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. असली फोटो से तुलना करने पर देखा जा सकता है कि इसमें पीटीआई की जीत वाली खबर अलग से एडिटिंग के जरिये लगाई गई है.
इटली में स्थित रूसी एम्बेसी ने भी 27 जनवरी, 2022 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये फोटो पोस्ट की थी.
साफ है कि एक नकली फोटो के जरिये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पीटीआई की पंजाब एसेम्बली उपचुनाव में हालिया जीत की न्यूज देखने का दावा किया जा रहा है.