Advertisement

फैक्ट चेक: इमरान खान की पार्टी की जीत की न्यूज देखते पुतिन की ये फोटो नकली है

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें ​रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन टीवी पर इमरान खान की पार्टी की जीत की न्यूज रिपोर्ट देखते नजर आ रहे हैं.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
फोटो में देखा जा सकता है कि कैसे रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पूर्व पाकिस्तानी पीएम इमरान खान की पार्टी पीटीआई की हालिया पंजाब एसेम्बली उपचुनाव में जीत की न्यूज देख रहे हैं.
सच्चाई
ये फोटो फर्जी है. असली फोटो में पुतिन के सामने रखे मॉनिटर पर एक वर्चुअल मीटिंग का नजारा दिख रहा है. ये जनवरी की तस्वीर है जब पुतिन इटली के कुछ व्यवसायियों के साथ मीटिंग कर रहे थे.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 22 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 11:53 PM IST

हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब में हुए एसेंबली उप चुनावों में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) ने जीत हासिल की. पंजाब, पाकिस्तान का सबसे ज्यादा जनसंख्या वाला प्रांत है.

इसी बीच सोशल मीडिया पर एक फोटो वायरल हो गई है जिसमें ​रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन टीवी पर इमरान खान की पार्टी की जीत की न्यूज रिपोर्ट देखते नजर आ रहे हैं.

Advertisement

फेसबुक से लेकर ट्विटर तक हर जगह ये फोटो खूब शेयर हो रही है.

मिसाल के तौर पर, एक ट्विटर यूजर ने इसे पोस्ट करते हुए लिखा, “रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन पाकिस्तान में 17 जुलाई की मुख्य उपलब्धि की खबर देखते हुए. उन्होंने इमरान खान की जीत को लेकर संतुष्टि जाहिर की और इमरान को एक विस्मित कर देने वाले व्यक्तित्व का मालिक बताया.”

इंडिया टुडे की फैक्ट चेक टीम ने पाया कि सोशल मीडिया पर वायरल फोटो फर्जी है. असली फोटो में व्लादिमीर पुतिन इटली के कुछ व्यवसायियों के साथ वर्चुअल मीटिंग करते दिख रहे हैं. ये फोटो हाल-फिलहाल की नहीं बल्कि जनवरी की है. 

कैसे पता लगाई सच्चाई?  

वायरल फोटो को रिवर्स सर्च करने पर ये हमें एलेमी स्टॉक फोटो वेबसाइट पर मिली.

यहां मौजूद फोटो में पुतिन के सामने जो मॉनिटर रखा हुआ है, उसके स्क्रीन पर किसी वर्चुअल मीटिंग  का नजारा दिख रहा है, न कि पीटीआई की पंजाब एसेम्बली उप चुनावों में जीत की खबर.

Advertisement

साथ ही, यहां पर फोटो के साथ कैप्शन में बताया गया है कि ये फोटो 26 जनवरी, 2022 की है जब पुतिन इटली के कुछ व्यवसायियों के साथ वर्चुअल मीटिंग कर रहे थे. असली फोटो से तुलना करने पर देखा जा सकता है कि इसमें पीटीआई की जीत वाली खबर अलग से एडिटिंग के जरिये लगाई गई है.

इटली में स्थित रूसी एम्बेसी ने भी 27 जनवरी, 2022 को अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ये फोटो पोस्ट की थी. 

 

साफ है कि एक नकली फोटो के जरिये रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के पीटीआई की पंजाब एसेम्बली उपचुनाव में हालिया जीत की न्यूज देखने का दावा किया जा रहा है. 

  

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement