हवा में उड़ते पैराग्लाइडर्स का एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. वीडियो में एक के बाद एक कई पैराग्लाइडर्स किसी खुले मैदान में उतरते हुए दिखाई दे रहे हैं. मैदान के आसपास मौजूद बच्चों समेत कई लोग दौड़ते-भागते दिखाई दे रहे हैं, जिनमें से कई इस मंजर को अपने फोन से शूट भी कर रहे हैं. कुछ सोशल मीडिया यूजर्स की मानें तो ये वीडियो इजरायल में लैंड कर रहे हमास के उग्रवादियों का है.
वीडियो शेयर करते हुए एक व्यक्ति ने लिखा, "खतरा सर पर मंडरा रहा था, बंदूकों से लैस आतंकी मोटर फिटेड ग्लाइडर से उतर रहे थे लेकिन पार्कों में जश्न मना रहे इजराली नागरिकों को लग रहा था कि ये कोई स्पोर्ट्स चल रहा है. वो सीटियां बजा रहे थे, वीडियो बना रहे थे , जब AK47 की तड़तड़ाहट शुरू हुई तो एक मिनट के लिए उन्हें कुछ समझ ही नही आया. दुश्मन अभी आपको नही दिख रहा है लेकिन वो भी आपके सर पर मंडरा रहा है. अभी आप भी जश्न मना लो." इस पोस्ट का आर्काइव्ड वर्जन यहां देखा जा सकता है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो मिस्र में हुए एक पैराग्लाइडिंग इवेंट का है. इसका इजरायल-फिलिस्तीन विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
कैसे पता लगाई सच्चाई?
कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें इस वीडियो से जुड़ा एक टिकटॉक वीडियो मिला जिसे नीचे देखा जा सकता है.
इसमें वायरल वीडियो के अलावा पैराग्लाइडर्स के और भी कई मिलते-जुलते वीडियो मौजूद हैं. यहां अंग्रेजी में लिखा है कि ये वीडियो मिस्र का है, जहां आर्मी को पैराग्लाइडिंग करते देखा जा सकता है. बेहतर क्वालिटी के इस वीडियो में हमें एक व्यक्ति की टीशर्ट पर 'EL NASR SC' लिखा दिखाई दिया.
इस नाम के बारे में थोड़ी खोजबीन करने पर हमें पता चला कि ‘EL NASR’ मिस्र के एक स्पोर्टिंग क्लब का नाम है. इसके फेसबुक अकाउंट पर मौजूद वीडियो में दिख रहा मैदान वायरल वीडियो वाली जगह से काफी मेल खा रहा है.
इसके बाद हमने गूगल मैप्स पर मौजूद इस स्टेडियम की कुछ तस्वीरें देखीं. वायरल वीडियो से इसकी तुलना करने पर साफ होता है कि ये दोनों एक ही जगह के हैं.
साफ है, मिस्र के स्पोर्टिंग क्लब में हुए एक इवेंट के वीडियो को इजरायल-फिलिस्तीन युद्ध से जोड़कर शेयर किया जा रहा है.