झारखंड विधानसभा चुनाव में दूसरे और अंतिम चरण के मतदान 20 नवंबर को होने वाले हैं. लेकिन क्या इस बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष और पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी ने पीएम मोदी की तीखी आलोचना कर दी है? मरांडी का एक वीडियो शेयर करते हुए कई सोशल मीडिया यूजर्स यही दावा कर रहे हैं.
लगभग एक मिनट लंबे इस वीडियो में बाबूलाल मरांडी पीएम मोदी की नीतियों की आलोचना करते हुए कह रहे हैं कि अगर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बन गए तो देश पाकिस्तान बन जाएगा. वीडियो पर टेक्स्ट लिखा है, “बाबूलाल जी सच बोल रहे हैं”.
वायरल वीडियो में बाबूलाल मरांडी बीजेपी को वोट देने वालों की भी आलोचना कर रहे हैं. वीडियो राजनीतिक कार्यकर्ता योगेंद्र यादव से लेकर एडवोकेट प्रशांत भूषण ने भी एक्स पर शेयर किया है. वीडियो शेयर करते हुए प्रशांत भूषण ने लिखा, “भाजपा के झारखंड अध्यक्ष सच बोल रहे हैं। कह रहे हैं कि अगर मोदी जी पाँच साल और प्रधानमंत्री रहे तो भारत पाकिस्तान बन जाएगा! हर रोज़ दंगा फ़साद होगा।” ऐसे ही दावों के साथ इस वीडियो को सैकड़ों यूजर्स शेयर कर चुके हैं.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो अभी का नहीं बल्कि 2018 का है. उस वक्त बाबूलाल मरांडी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे.
कैसे पता चली सच्चाई?
अगर झारखंड बीजेपी अध्यक्ष चुनावों के बीच पीएम मोदी की इस तरह से आलोचना करते, तो इसके बारे कई खबरें छपतीं. मगर हमें ऐसी कोई हाल-फिलहाल की खबर नहीं मिली.
इसके बाद हमने बाबूलाल मरांडी के इस बयान को लेकर कीवर्ड सर्च किया. हमें ये वीडियो फेसबुक पर मिला. मगर दिलचस्प बात ये है कि इसे यहां 2018 में अपलोड किया गया था. Ashok Gope नाम के एक यूजर ने 14 दिसंबर 2018 को ये वीडियो शेयर करते हुए लिखा था, “बीजेपी को वोट देने वाले समाज के घटिया लोग ....बाबूलाल मरांडी”. यहां ये बात तो साफ हो गई कि बाबूलाल मरांडी का बयान अभी का नहीं बल्कि कम से कम छह साल पुराना है.
हमें “Taaza Jharkand” नाम के फेसबुक पेज पर 14 दिसंबर 2018 को बाबूलाल मरांडी के दो अन्य वीडियो भी मिले जिनमें उनके कपड़े, पीछे लगा पर्दा और मेज पर रखी चीजें वायरल वीडियो से एकदम मेल खाती हैं. इन दो वीडियो में भी बाबूलाल, पीएम मोदी की आलोचना कर रहे हैं.
हमने Taaza Jharkand के प्रधान संपादक कमलेश मिश्रा से संपर्क किया. कमलेश ने आजतक को बताया कि बाबूलाल मरांडी का वायरल वीडियो 14 दिसंबर 2018 का है और रांची स्थित झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) के कार्यालय का है. उन्होंने ये भी कहा कि उस समय मरांडी पीएम मोदी की जमकर आलोचना किया करते थे. उस समय की मीडिया रिपोर्ट्स भी इस बात की तस्दीक करती हैं.
दरअसल, 2018 में बाबूलाल मरांडी बीजेपी का हिस्सा नहीं थे, बल्कि झारखंड विकास मोर्चा नाम की पार्टी के अध्यक्ष थे और विपक्ष में थे. हालांकि, वे 1991 से बीजेपी के साथ थे, और सन 2000 झारखंड के पहले मुख्यमंत्री भी बने थे. मगर 2006 में उन्होंने बीजेपी का साथ छोड़ कर अपनी पार्टी झारखंड विकास मोर्चा (प्रजातांत्रिक) बनाई थी. मगर 2020 में उन्होंने अपनी पार्टी का बीजेपी में विलय कर लिया था. फिलहाल वे झारखंड बीजेपी के अध्यक्ष हैं.
(इनपुट्स : शुभम सिंह, दी लल्लनटॉप)