Advertisement

फैक्ट चेक: मध्य प्रदेश में डेढ़ साल पहले क्रैश हुए एयर फोर्स प्लेन के पायलट की जान जाने का झूठा दावा वायरल

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2021 का है जब मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का एक प्लेन क्रैश हो गया था. इस घटना में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पैराशूट की मदद से कूद गए थे.

आजतक फैक्ट चेक

दावा
ये फाइटर पायलट पैराशूट लेकर प्लेन से कूदा. लेकिन पैराशूट न खुलने की वजह से जमीन पर गिरकर बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसकी मौत हो गई.
सच्चाई
ये वीडियो मध्य प्रदेश में साल 2021 में भारतीय वायुसेना का विमान दुर्घटनाग्रस्त होने की घटना से संबंधित है. इसमें दिख रहे पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष ने विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने से पहले पैराशूट के साथ छलांग लगाई थी और वो सुरक्षित बच गए थे.
ज्योति द्विवेदी
  • नई दिल्ली,
  • 14 मार्च 2023,
  • अपडेटेड 7:40 PM IST

फाइटर पायलट की यूनिफॉर्म पहने किसी खेत में लेटे एक शख्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ऐसा कहा जा रहा कि ये पायलट पैराशूट लेकर अपने प्लेन से कूदा था, लेकिन वो खुला नहीं. इस वजह से वो बुरी तरह घायल हो गया जिसके बाद उसकी जान चली गई.

वीडियो में पायलट के इर्द-गिर्द काफी भीड़ नजर आ रही है. कोई उसकी जेब से मोबाइल फोन निकाल रहा है तो कोई उसके पास कपड़े को हिला कर हवा कर रहा है. वीडियो में रोने वाले इमोजी लगे हैं. साथ ही लिखा है, 'पैराशूट नहीं खुला भाई का'.

Advertisement

इसके अलावा, इसमें गाना बज रहा है, "काश ऐसा हो सकदा, रब दे पैरी पै जांदी, तेरी जगह पे जानी मौत मैंनू ले जांदी.”  

यही वीडियो एक दूसरे गाने के साथ भी वायरल हो रहा है, जिसके बोल हैं, "चला गया चांद कहां, आसमां को छोड़ के, ढूंढ़ रहे हैं सितारे, दिल गया तोड़ के.”

कई लोग ऐसा समझ रहे हैं कि वीडियो में दिख रहे पायलट की इस घटना में जान चली गई. वो उसे श्रद्धांजलि देते हुए 'ओम शांति' जैसे कमेंट कर रहे हैं.

इंडिया टुडे फैक्ट चेक ने पाया कि ये वीडियो साल 2021 का है जब मध्य प्रदेश के भिंड में एयरफोर्स का एक प्लेन क्रैश हो गया था. इस घटना में विमान के पायलट फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष पैराशूट की मदद से कूद गए थे. वो जमीन पर सुरक्षित उतर आए थे. पैराशूट न खुलने और इस घटना में उनकी जान चली जाने की बात पूरी तरह गलत है.

Advertisement

कैसे पता लगाई सच्चाई?

वायरल वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 'द टाइम्स ऑफ इंडिया' की एक ट्विटर पोस्ट में इससे मिलती-जुलती तस्वीर मिली. यहां बताया गया है कि ये भिंड, मध्य प्रदेश में वायु सेना का एक विमान क्रैश होने की घटना से संबंधित है.

कीवर्ड सर्च के जरिये तलाशने पर हमें वायरल वीडियो अक्टूबर 2021 की एक फेसबुक पोस्ट में मिला. यहां बताया गया है कि इस घटना में दुर्घटनाग्रस्त हुए विमान के पायलट अभिलाष पैराशूट की मदद से कूद गए थे और सुरक्षित बच गए थे.

साल 2021 में जब ये घटना हुई, उस वक्त कई मीडिया वेबसाइट्स में इससे जुड़ी रिपोर्ट्स छपी थीं. दैनिक भास्कर की 21 अक्टूबर, 2021 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, एयर फोर्स का लड़ाकू विमान मिराज 2000 मध्य प्रदेश के भिंड जिले में अचानक क्रैश हो गया था. हादसा इतना भयानक था कि विमान जमीन में धंस गया था.

हादसे के वक्त इस विमान में ​सिर्फ एक ही पायलट मौजूद थे जिनका नाम था फ्लाइट लेफ्टिनेंट अभिलाष. उन्होंने समय रहते विमान से छलांग लगा दी थी. हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई थीं लेकिन वो इस हादसे में सुरक्षित बच गए थे.

इस रिपोर्ट में मौजूद तस्वीर की तुलना वायरल वीडियो से करने पर दोनों के बीच की समानता साफ देखी जा सकती है.

Advertisement

इस घटना से संबंधित कुछ और रिपोर्ट्स यहां, यहां और यहां पढ़ी जा सकती हैं.

साफ है, मध्य प्रदेश में करीब डेढ़ साल पहले दुर्घटनाग्रस्त हुए एक विमान के पायलट की जान जाने की बात पूरी तरह गलत है.

क्या आपको लगता है कोई मैसैज झूठा ?
सच जानने के लिए उसे हमारे नंबर 73 7000 7000 पर भेजें.
आप हमें factcheck@intoday.com पर ईमेल भी कर सकते हैं
Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement