फैक्ट चेक: मस्जिद में इफ्तारी खाने गए हिंदू व्यक्ति को भगाने का ये वीडियो एक प्रैंक है
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि यह एक प्रैंक वीडियो है. ये एक तरह का प्रयोग था जिससे ये पता लगाने की कोशिश की गई कि ऐसी स्थिति में लोग क्या प्रतिक्रिया देते हैं.
आजतक फैक्ट चेक
सच्चाई
यह एक प्रैंक वीडियो है जिसे ‘प्रैंकबज’ नाम के एक यूट्यूब चैनल ने बनाया था. इस वीडियो को सामाजिक प्रयोग कहा गया है.