बिहार में बाढ़ ने हाहाकार मचा रखा है. इसकी सीमा से लगने वाले नेपाल में भी बाढ़ के कारण 200 से ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं. दोनों जगहों पर जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. इसी बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसके जरिये कहा गया है कि नेपाल से बहकर आया एक जहाज बिहार में आ गया और एक ब्रिज से टकरा गया.
वायरल वीडियो में पानी के तेज बहाव में लोहे की एक बड़ी बोट एक ब्रिज से टकराते हुए दिख रही है. दावा किया जा रहा है कि यह बोट बिहार में नेपाल से आई है.
इस दावे के साथ यह वीडियो फेसबुक और थ्रेड्स पर शेयर किया गया है.
आजतक फैक्ट चेक ने पाया कि इस वीडियो का नेपाल या बिहार से कोई लेना-देना नहीं है. ये सितंबर 2024 का वियतनाम का वीडियो है.
कैसे पता चली सच्चाई?
वीडियो के कीफ्रेम्स को रिवर्स सर्च करने पर हमें 10 सितंबर 2024 का एक ट्वीट मिला जिसमें यह वीडियो मौजूद है. वीडियो के साथ बताया गया है कि यह वियतनाम का है जहां टायफून यागी से मची तबाही में कई नाव ब्रिज से टकरा गईं. उस समय के कई अन्य सोशल मीडिया पोस्ट्स में भी वीडियो को वियतनाम का बताया गया है.
इसके बाद कीवर्ड्स की मदद से सर्च करने पर हमें वियतनाम के मीडिया की कई खबरें मिलीं जिनमें इस वीडियो के बारे में बताया गया है. CAFEF नाम के वेब पोर्टल की खबर में वीडियो को वियतनाम के लू येन जिले का बताया गया है, जहां एक नदी पर बने एक ब्रिज से यह बोट 9 सितंबर को टकरा गई थी. इसी दौरान इस ब्रिज से एक और बोट टकराई थी.
कुछ खबरों में बताया गया है कि इस बोट पर कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था. और यह बोट पानी के तेज बहाव में बहकर आ गई थी. रिपोर्ट्स में इस घटना के कई अलग-अलग वीडियो भी मौजूद हैं. इसके अलावा एक रिपोर्ट में घटना के बाद का एक फोटो भी देखा जा सकता है.
उस समय वियतनाम में टायफून यागी ने काफी तबाही मचाई थी. इसके कहर से वियतनाम में जान माल का जबरदस्त नुकसान हुआ है. इससे अभी तक 250 से भी ज्यादा लोग मारे जा चुके हैं.